- महर्षि विद्या मंदिर कालिन्दीपुरम् में आयोजित हुआ महर्षि महेश योगी का जन्मोत्सव

ALLAHABAD: महर्षि प्रणीत चेतना पर आधारित शिक्षा से स्टूडेंट्स के मस्तिष्क को पूर्ण रूपेण विकसित करती है। ये स्टूडेंट्स को एक आदर्श नागरिक के रूप में विकसित करने का कार्य करती है। ये बाते मंडे को महर्षि विद्या मंदिर कालिन्दीपुरम् में महर्षि महेश योगी जन्म दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रिंसिपल डॉ। वंदना सक्सेना ने कही। इसके पहले चीफ गेस्ट अध्यक्ष राज्य महिला कल्याण संघ इंदिरा स्वरूप ने कार्यक्रम का पारम्परिक ढंग से शुभारम्भ किया। जिसके बाद प्रिंसिपल द्वारा महर्षि विद्या मंदिर समूह विद्यालय के अध्यक्ष ब्रम्हचारी गिरीश जी का संदेश पढ़कर सभी के बीच सुनाया गया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां

महर्षि महेश योगी के जन्मदिन पर आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। जिसमें स्कूल के जूनियर सेक्शन के बच्चों ने अपनी मासूमियत से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद स्कूल की छात्रा वैशाली ने अपने भजनों की प्रस्तुति देकर लोगों को भाव विभोर कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्कूल की छात्राओं सौम्या द्वारा रासलीला, निहारिका द्वारा शिव तांडव नृत्य एवं शिवानी शुक्ला ने कथक डांस की लाजवाब प्रस्तुति देकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। आखिर में शिव आरती व प्रसाद वितरण के बाद प्रोग्राम का समापन हुआ।