संगम नोज पर हुई तबले और वायलिन की जुगलबंदी

ALLAHABAD: जिला प्रशासन की पहल पर माघ मेले में दूसरे वर्ष सांस्कृतिक संगम तीरे का आयोजन किया गया है। संगम नोज पर आयोजित समारोह के पहले दिन शहर के प्रख्यात भजन गायक मनोज गुप्ता ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधा। उन्होंने 'चलो जी चलो आज संगम नहाने, लिए हाथ हाथों में गोता लगाने' से प्रस्तुतियों का शुभारंभ किया। उसके बाद 'गंगा तेरा पानी अमृत झर-झर बहता जाए', 'सूरज की गर्मी से जलते हुए तन को मिल जाए तरुवर की छाया' व 'मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है' जैसे गीतों की मनमोहक प्रस्तुति की।

वाराणसी से आए पंडित सुखदेव मिश्र व विभास महाराज ने शास्त्रीय संगीत से सभी को भावविभोर कर दिया। पंडित सुखदेव मिश्र के वायलिन व विभास महारज के तबले की जुगलबंदी से हर कोई अचंभित हो उठा। जिलाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि संगम तट पर आयोजन का उद्देश्य अपनी संस्कृति और पहचान को सभी के सामने प्रस्तुत करना है।

समापन पर जस्टिस रणविजय व जस्टिस दिलीप गुप्ता ने सभी कलाकारों को अंगवस्त्रम् भेंटकर सम्मानित किया। संचालन डॉ। रंजना त्रिपाठी ने किया।