पहाड़ पर चढ़कर ली सेल्फी
अंतरिक्ष विज्ञान पर रिसर्च करने वाली यूएस बेस्ड संस्था नासा ने कुछ तस्वीरें जारी की हैं। इन तस्वीरों में नासा द्वारा मंगल ग्रह पर भेजे गए रोबोट क्यूरिसिटी रोवर की झलक दिखाई देती है। दरअसल इस रोवर ने मंगल ग्रह पर स्थित एक पहाड़ पर चढ़कर लो-एंगल शॉट लिए हैं। हालांकि पृथ्वी पर इस तरह के सेल्फीज लेने के लिए इंजीनियर्स काफी तैयारी कर रहे थे लेकिन रोवर ने पहले बाजी मारते हुए अद्भुत तस्वीरें खींचकर मंगल ग्रह पर पहली सेल्फी वाला कारनामा कर दिखाया।

आसान नहीं था सेल्फी लेना
मंगल ग्रह पर होने वाली सारी गतिविधियों की जानकारी देने वाले क्यूरिसिटी रोवर के लिए लो-एंगल सेल्फी लेना आसान काम नहीं था। इसमें इक्विपमेंट के डैमेज होने का खतरा सबसे ज्यादा था। रोवर ने जहां से खड़े होकर यह तस्वीरें ली हैं, वह इसका सेवेंथ ड्रिलिंग टारगेट था। दरअसल रोवर इस लाल ग्रह पर जगह-जगह जाकर ड्रिल करता है और फिर वहां से कुछ तस्वीरें खींचकर नासा के पास भेज देता है। ऐसे में जब सेल्फी लेने की बारी आई, तो सर्फेस स्लोप रोवर से काफी दूर था, ऐसे में रोवर को अपना कैमरा काफी नीचे करना पड़ा।

मंगल ग्रह पर खींची गई पहली सेल्‍फी
सैंपल कलेक्ट करना ज्यादा जरूरी
आपको बताते चलें कि क्यूरिसिटी रोवर नासा का एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। मंगल ग्रह पर जीवन की तलाश करने के लिए रोवर को इस लाल ग्रह पर भेजा गया है। रोवर का काम जगह-जगह जाकर ड्रिल करके सैंपल कलेक्ट करना होता है। हालांकि इस दौरान कभी-कभी कुछ शॉर्ट सर्किंट्स भी हो जाते हैं। रोवर ने जहां से सेल्फी खींची वह जगह Buckskin कहलाती है, नासा का कहना है कि यहां पर शुरुआत में ड्रिल करते समय रोवर में शॉट सर्किट हो गया था लेकिन यह सिर्फ एक बार हुआ था, इसके बाद सभी प्रयास सफल रहे।  

Courtesy : www.dailymail.co.uk

Hindi News from Bizarre News Desk

 

Weird News inextlive from Odd News Desk