मुआवजा व नौकरी के आश्वासन पर शांत हुए छात्र

Meerut। बाईपास स्थित एमआइईटी कॉलेज में शुक्रवार देर रात मैकेनिकल अंतिम वर्ष के छात्र हर्ष की कॉलेज के गेट पर लगे एक पोल में उतरे करंट से मौत हो गई थी। शनिवार को छात्र नेताओं के नेतृत्व में छात्रों ने कॉलेज में हंगामा किया। एमआइईटी इंस्टीट्यूट के प्रवक्ता अजय चौधरी ने बताया कि छात्र के परिजनों को 10 लाख, दो लाख का बीमा, एक लाख डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी की ओर से, एक लाख 60 हजार हॉस्टल फीस वापस की जाएगी। वहीं इंस्टीट्यूट में जमा की गई चार लाख फीस भी वापस होगी।

सेफ्टी टीम करेगी जांच

बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर बीएस यादव ने बताया कि सेफ्टी टीम जांच कर रिपोर्ट देगी। इसके बाद कर्मचारी पर कार्रवाई समेत नियमानुसार छात्र को पांच लाख रूपये की मुआवजा राशि जारी करेगा।