-इंडोनेशियाई सुपारी गुवाहाटी से नई दिल्ली भेजी जा रही थी

-तेनुआ टोल प्लाजा कस्टम की टीम ने किया बरामद

GORAKHPUR: विदेशी सुपारी की तस्करी के धंधे पर अंकुश लगाते हुए कस्टम डिपार्टमेंट ने बुधवार शाम 8भ् लाख कीमत की इंडोनेशियाई सुपारी को बरामद किया। यह गुवाहाटी से नई दिल्ली भेजी जा रही थी। विदेशी सुपारी, हरियाणा नंबर के ट्रक से बरामद की गई।

सुपारी तस्करी कर भारत में लाई जाती है, जो भारतीय सुपारी के अपेक्षा सस्ती होती है। विदेशी सुपारी की तस्करी से सालाना करोड़ों की चपत लग रही है। उपायुक्त कस्टम राकेश श्रीवास्तव ने सहजनवां एरिया के तेनुआ टोल प्लाजा से बरामदगी की पुष्टि की है। कस्टम विभाग की कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मचा है। बताया जाता है कि पिछले छह महीने में अब तक क्ख् करोड़ से ज्यादा की विदेशी सुपारी जब्त की जा चुकी है। कस्टम विभाग ट्रक को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है।

टीम में शामिल

कस्टम अधिक्षिका राधिका त्रिपाठी, इंस्पेक्टर केएन मिश्रा, हवलदार विरेंद्र मिश्रा, लालेंद्र, एपीएन पांडेय, चालक बीबी तिवारी शामिल रहे।