- डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी के दीक्षा भवन में होगा एडमिशन

- पहले दिन 295.5 या उससे अधिक मा‌र्क्स पाने वाले स्टूडेंट्स हो सकेंगे शामिल

डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी में बीएससी पार्ट वन (मैथ्स और बायो) में एडमिशन के लिए कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी गई है। डीन साइंस प्रो। राजेंद्र सिंह ने बताया कि एडमिशन प्रॉसेस यूनिवर्सिटी के दीक्षा भवन में होगा। इसमें रूम नंबर 101 में बायोलॉजी और रूम नंबर 102 में मैथ्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स का एडमिशन होगा। उन्होंने बताया कि एडमिशन सुबह 10 बजे से दो बजे के बीच होंगे।

कट ऑफ लिस्ट बायो

डेट कैटेगरी मेरिट

16 जून अन रिज‌र्व्ड 295.5 और अधिक

17 जून अन रिज‌र्व्ड 273 या अधिक (सीट उपलब्धता तक)

18 जून ओबीसी 264 या अधिक

18 जून एससी 219 या अधिक

18 जून एसटी 205.5 या अधिक

20 जून ओबीसी मेरिट के क्रम में सीट उपलब्धता तक

20 जून एससी मेरिट के क्रम में सीट उपलब्धता तक

20 जून एसटी मेरिट के क्रम में सीट उपलब्धता तक

21 जून क्षैतिज आरक्षण और कर्मचारी पाल्य विशेष संवर्ग के अभ्यार्थी (दिव्यांग, भूतपूर्व सैनिक, आश्रित, कार्यरत रक्षा कार्मिक के आश्रित, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, कारगिल शहीद आश्रित, कश्मीर विस्थापित और कर्मचारी पाल्यों का प्रवेश होगा.)

क्या लेकर आना है

सभी ओरिजनल डॉक्युमेंट्स और फोटोग्राफी

कैरेक्टर सर्टिफिकेट

ट्रांसफर सर्टिफिकेट

वेटेज सर्टिफिकेट

माइग्रेशन सर्टिफिकेट

निर्धारित फीस

दो फोटो ग्राफ्स