- 600 सीटों के लिए होगा एडमिशन, 325 मैथ और 275 बायोलॉजी डिपार्टमेंट में एडमिशन

PATNA : पटना साइंस कॉलेज ने बीएससी पार्ट वन का कटऑफ लिस्ट जारी किया। एडमिशन फ् से क्ब् जुलाई तक होगा। लड़कों के जेनरल और बीसी टू कैटेगरी स्टूडेंट्स को फ्फ्भ्8 रुपए फी के रूप में लिया जाएगा, वहीं लड़कियों के जेनरल और बीसी टू कैटेगरी में फ्ब्0भ् रूपए फी के रूप में लिया जाएगा। इसके अलावा ब्वॉयज और ग‌र्ल्स के बीसी वन कैटेगरी वाले स्टूडेंट्स को फ्ब्0भ् रुपए फी और ब्वॉयज और ग‌र्ल्स एससी व एसटी कैटेगरी वाले को फ्ख्भ्भ् रुपए फी के रूप में जमा करना होगा। इसके अलावा प्लस टू का मूल प्रमाण-पत्र लेकर आना होगा। कंफर्म वाले में जिसका सब्जेक्ट मैथ है उसका एडमिशन फ् जुलाई को होगा, वहीं बॉयोलॉजी वाले स्टूडेंट्स का एडमिशन ब् जुलाई को होगा।

क्भ् जुलाई से न्यू सेशन

ननकंफर्म का एडमिशन मैथ वाले स्टूडेंट्स का भ् जुलाई को होगी, वहीं बॉयोलॉजी वाले स्टूडेंट्स का 7 जुलाई को एडमिशन होगा। बीसी टू कंफर्म स्टूडेंट्स का एडमिशन 8 जुलाई को मैथ और बॉयोलॉजी का होगा। 9 जुलाई को नन कंफर्म बीसी टू वाले मैथ और बायोलॉजी के स्टूडेंट्स का एडमिशन होगा, वहीं कंफर्म वाले मैथ और बायोलॉजी के एससी-एसटी स्टूडेंट्स का भी एडमिशन होगा। क्0 जुलाई को नन कंफर्म बीसी वन और नन कंफर्म एससी-एसटी कैटेगरी स्टूडेंट्स का एडमिशन होगा। नन कंफर्म बीसी वन कैटेगरी स्टूडेंट्स का एडमिशन क्क् जुलाई को। क्ख् जुलाई को कंफर्म बीडब्ल्यू जो विकलांग, चैलेंज कोटा, पटना यूनिवर्सिटी टीचर्स नन टीचर्स कोटा या मिलिट्री कोटे के आधार वाले का एडमिशन होगा। क्ब् जुलाई को बीडब्ल्यू कैटेगरी जो स्पो‌र्ट्स और फाइन आ‌र्ट्स कोटे वाले का एडमिशन होगा। क्भ् जुलाई से न्यू सेशन शुरू होगा।