-धर्म विशेष के खिलाफ टिप्पणी करने पर चुनाव आयोग की कार्रवाई

- सोशल मीडिया पर भी चुनाव आयोग की पैनी नजर

lucknow@inext.co.in

LUCKNOW: लोकसभा चुनाव के दौरान सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर शरारती तत्व माहौल न बिगाड़ सकें, इसे लेकर चुनाव आयोग सतर्क है। इसके लिये लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में सोशल मीडिया सेल बना है। यह सेल फेसबुक, ट्विटर सहित सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर 24 घंटे निगरानी करता है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने बताया कि मॉनीटरिंग के दौरान फेसबुक अकाउंट से एक धर्म विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने की बात सामने आई। जिस पर राजधानी के हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

फेसबुक पर मांगी तस्वीर, युवती की गई जान और आदमी के खिलाफ FIRफर्जी एकाउंट का डिटेल भेजकर डिटेल मांगी

साइबर क्राइम सेल ने फेसबुक को फर्जी एकाउंट का डिटेल भेजकर आईपी एड्रेस आदि की डिटेल मांगी है, ताकि अभियुक्त का पता लगाकर उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। वहीं, साइबर क्राइम सेल की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि किसी ने  फर्जी नाम से फेसबुक प्रोफाइल पर आपत्ति जनक पोस्ट डाली है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने व आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों के खिलाफ चुनाव आयोग तत्काल कार्रवाई करेगा।

 

National News inextlive from India News Desk