RANCHI: रांची पुलिस ने पीएम नरेंद्र मोदी के निजी सचिव राजीव टोपनो के मौसेरे भाई ओली मिंज के खाते से एक लाख रुपए की निकासी मामले में साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, जिस अकाउंट में उसने पैसे डाले थे उसे भी सीज कर दिया गया है।

अपराधी ने कबूला जुर्म

बुधवार को सिटी एसपी सुजाता वीणापाणि ने बताया कि ओली मिंज से प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद साइबर एक्सपर्ट के साथ मिलकर इंस्पेक्टर अनिल कर्ण के नेतृत्व में एक टीम बनाई। टीम ने जांच के दौरान पाया कि ओली मिंज के 50 हजार रुपए बैंक ऑफ महाराष्ट्रा के खाताधारक नौसबा खातून के अकाउंट में डाले गए थे। पुलिस ने मो ताजुददीन को पश्चिम बंगला व‌र्द्धवान से गिरफ्तार किया है। ताजुददीन ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में दो एंड्रायड मोबाइल भी जब्त किया है।

क्या है मामला

गौरतलब हो कि साइबर अपराधियों ने ओली मिंज के खाते से एक लाख रुपए उड़ा लिये थे। इस बात की शिकायत करने के लिए ओली मिंज पहले सुखदेवनगर थाना और डोरंडा थाना पहुंचे थे। लेकिन, उनकी शिकायत को दर्ज नहीं किया जा रहा था। मीडिया में बात आने पर ओली मिंज के मामले में पुलिस ने सक्रियता दिखानी शुरू कर दी।