-साइबर पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के आरोप में अरेस्ट सात अपराधियों को भेजा जेल

-गुरुवार को सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के विद्यानगर से हुई थी गिरफ्तारी

RANCHI(18 Nov): साइबर पुलिस ने लॉटरी का लालच दिखाकर जिन लोगों को अरेस्ट कर जेल भेजा है। वे लोग कम समय में ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में थे। पूछताछ में उनलोगों ने बताया कि वे लोग नौकरी करना चाहते थे। कई बार प्रतियोगी परीक्षा भी दी, सफलता नहीं मिली। परिजनों ने दबाव बनाया कि अब कुछ करो तो वे लोग रांची आ गए और लॉटरी का सब्जबाग दिखाकर लोगों से पैसे ऐंठने लगे। गौरतलब हो कि गुरुवार की देर रात साइबर एसपी सुनील भास्कर की सूचना पर पुलिस ने सुखदेवनगर के विद्यानगर में छापेमारी की और नमन विद्या स्कूल रोड, करम चौक के पास से सात अपराधियों को धर दबोचा। इनमें छह बिहार व एक झारखंड के कोडरमा का रहने वाला है।

परिचित से ही सीखा पैसे उड़ाना

एक आरोपी ने बताया कि हमारे गांव के कम पढ़े लिखे लोग बढि़या सूट-बूट पहनकर अच्छी गाड़ी पर घूमते हैं। पैसा है, घर है तुम भी उसी पेशे से क्यों नहीं जुड़ जाते। इन्हीं लोगों से लोगों को ठगना सीखा। एक आरोपी ने पारिवारिक इनकम मात्र फ् हजार रुपए मंथली बताया है। जबकि उसका सपना है कि वह लाखों रुपए का मकान गांव में बनाए और सब उसे रईस का दर्जा दें।