कर्नलगंज ने अधिवक्ता ने दर्ज कर 420 का मुकदमा

ALLAHABAD: शातिर दिमाग साइबर क्रिमिनल ने एक महिला अधिवक्ता के बैंक एकाउंट से हजारों रुपए पार कर दिए। अपने साथ फ्राड होने की जानकारी महिला अधिवक्ता को हुई तो उन्होंने एटीएम ब्लाक कराया और इसकी जानकारी कर्नलगंज पुलिस को दी। पुलिस ने अधिवक्ता की तहरीर पर साइबर क्राइम के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा कर दर्ज कर लिया है।

निकली रकम तो हुई सन्न

कर्नलगंज की रहने वाली योगमाया पेशे से हाईकोर्ट में अधिवक्ता है। रविवार को उनके मोबाइल पर किसी अंजान व्यक्ति का फोन आया, और उसने अधिवक्ता का एटीएम ब्लाक होने के बहाना बताकर, उनसे एटीएम नम्बर की मांग की। अधिवक्ता ने बिना सोचे समझे अपना एटीएम नम्बर और बैंक एकाउंट का डिटेल कॉल करने वाले को दे दिया। जिसके बाद उनके एटीएम से साइबर क्रिमिनल ने कुल चालीस हजार रुपए एसबीआई बैंक के एकाउंट से निकल लिया। अपने हुए फ्राड की जानकारी जैसे ही महिला अधिवक्ता को हुई, तो उन्होंने बैंक से सम्पर्क कर सबसे पहले अपना एटीएम ब्लाक कराया। इसके बाद इसकी जानकारी साइबर सेल और फिर थाने जाकर घटना की जानकारी पुलिस को दी।