PATNA : राजधानी के वीरचंद पटेल पथ पर 2.5 किमी लंबा साइकिल ट्रैक बनेगा। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सरकार इसका निर्माण कराएगी। विधान परिषद में मंगलवार को नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पटना के अलावा मुजफ्फरपुर, भागलपुर और बिहारशरीफ में साइकिल टै्रक बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसके लिए सड़कें चिह्नित कर ली गई हैं। डीपीआर बनाने की प्रक्रिया शुरू की दी गई है। विधान पार्षद संजय पासवान के ध्यानाकर्षण पर नगर विकास एवं आवास मंत्री सरकार का जवाब दे रहे थे। शर्मा ने बताया कि इस पहल से पर्यावरण संरक्षण के साथ इंधन की बचत भी संभव होगी।

ड्रोन से होगी नालों की मैपिंग

स्मार्ट सिटी प्रोजक्ट के तहत पटना के सभी नालों की ड्रोन से मैपिंग की जाएगी। पानी की आसानी से निकासी को लेकर लेवलिंग का विशेष ध्यान रखा जाएगा। नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने बताया कि नाला निर्माण को लेकर योजना तैयार की जा रही है। जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।