भुवनेश्वर (ओडिशा) (एएनआई / आईएएनएस)। ओडिशा में चक्रवात अम्फन को लेकर अलर्ट जारी है। रविवार को इस संबंध में विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) प्रदीप जेना ने कहा कि संबंधित सरकारी विभागों और 12 तटीय और आस-पास के जिलों को अलर्ट कर दिया गया है। ओडिशा डिजास्टर रैपिड एक्शन फोर्स (ओडीआरएएफ) की 20 टीमें, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की 17 टीमें और 335 यूनिट्स फायर एंड डिजास्टर मैनेजमेंट को अलर्ट रहने को कहा गया है। एसआरसी ने कहा कि एनडीआरएफ की 10 टीमों और 15 ओडीआरएएफ इकाइयों को 6 तटीय और 4 आस-पास के जिलों में पहले से तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों और 12 तटीय और आसपास के जिलों-गजपति, गंजाम, नयागढ़, पुरी, खोरधा, कटक, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, जाजपुर, भद्रक, बालासोर और मयूरभंज को आपदा से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए आवश्यक उपाय करने की सलाह दी गई है।

जिलों को पूरी तरह से तैयार रहने का निर्देश दिया गया

बालासोर, भद्रक, केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर जिलों को पूरी तरह से तैयार रहने का निर्देश दिया गया है। कहा जा रहा है कि गंभीर चक्रवाती तूफान अम्फन के प्रभाव से भारी बारिश की संभावना है। आईएमडी के अनुसार, 18 मई से ओडिशा में बारिश शुरू हो जाएगी, जिसमें गजपति, गंजम, पुरी, जगतसिंहपुर और केंद्रपाड़ा जिले में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। प्रदीप जेना ने यह भी कहा कि जिला कलेक्टरों से कहा गया है कि वे वहां रहने वाले लोगों के लिए योजना बनायें। जरूरत पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर उन्हें पहुंचाया जाए। इसके अलावा अधिकारियों को प्रभावित सड़क संचार, पेयजल, बिजली, बुनियादी ढांचे और अस्पतालों को निर्बाध बिजली आपूर्ति की जल्द बहाली के लिए योजना तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया है।

चक्रवात की आशंका से कई ट्रेनों के रूट हुए डायवर्ट

संभावित चक्रवात के लिए तैयारियों को जायजा लें। 11 लाख लोगों को समायोजित करने के लिए लगभग 567 चक्रवात आश्रयों और 7000 पक्की इमारतों की पहचान की गई है। 19 फरवरी से 22 मई तक भुवनेश्वर से शुरू होने वाले चक्रवात अम्फन, भुवनेश्वर-नई दिल्ली-भुवनेश्वर एसी विशेष ट्रेन और 18 से 21 मई तक नई दिल्ली से शुरू होगी। भुवनेश्वर-अंगुल-संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा-राउरकेला-टाटा के माध्यम से भद्रक-बालासोर-हिजली मार्ग को डायवर्ट किया गया। ईस्ट कोस्ट रेलवे (ECoR) ने कहा कि बालासोर-हिजली(खड़गपुर) से आने और जाने वाले यात्रियों को 4 दिनों तक इस ट्रेन की सेवा नहीं मिलेगी।

National News inextlive from India News Desk