नई दिल्ली (एएनआई) । Cyclone Hamoon : भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को कहा कि साइक्लोन हामून के टकराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अगले छह घंटों के दौरान यह कमजोर होकर गहरे दबाव में तब्दील हो जाएगा। आईएमडी ने एक्स पर पोस्ट किया, "लैंडफॉल प्रक्रिया शुरू हो गई है। एक साइक्लोन स्टार्म में कमजोर हो जाएगा और 80 से 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ कुछ ही घंटों में चटगांव के दक्षिण में बांग्लादेश तट को पार कर जाएगा। इस दौरान आज मिजोरम में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। गुरुवार को मिजोरम और त्रिपुरा में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। बुधवार और गुरुवार को नागालैंड, मणिपुर और पूर्वी अरुणाचल प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

मछुआरों को चेतावनी
बंदरगाह अधिकारियों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के ऊपर गंभीर साइक्लोन स्टार्म हामून के बारे में मछुआरों को चेतावनी देने के लिए मंगलवार को रामेश्वरम के पंबन बंदरगाह पर 'स्टार्म वार्निंग केज नंबर 2' लगाया गया था। ओडिशा प्रशासन ने बंगाल की खाड़ी में साइक्लोन स्टार्म हामून के निर्माण के मद्देनजर सोमवार को सभी शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) को अलर्ट पर रखा था। इसके अलावा, 25 अक्टूबर को भारतीय मौसम विभाग के एक बुलेटिन के अनुसार, मछुआरों को सलाह दी जाती है कि वे 25 अक्टूबर तक उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी और बांग्लादेश तथा उत्तरी म्यांमार के तटों पर तथा बुधवार दोपहर तक उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के आसपास के क्षेत्रों में न जाएं।

National News inextlive from India News Desk