नई दिल्ली (एएनआई)। Cyclone Tauktae चक्रवाती तूफान तौकते को लेकर केरल, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात और महाराष्ट्र में हाई अलर्ट है। चक्रवाती तूफान तौकते काफी तेजी से मुंबई की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) ने कहा कि तूफान को देखते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर परिचालन आज सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगा। चक्रवात के प्रभाव के कारण आज मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया पर तेज हवाओं के साथ भारी बारिश देखी गई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने लोगों से वैकल्पिक मार्ग लेने को कहा है। मुंबई में बांद्रा-वर्ली सी लिंक अगले अपडेट तक आवाजाही के लिए बंद रहेगा।


वायुसेना ने एनडीआरएफ की मदद के लिए अपने प्रयास किए तेज
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रायगढ़, पालघर, मुंबई, ठाणे और रत्नागिरी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर 90-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के साथ मध्यम से तीव्र बारिश का अनुमान जताया है। वहीं चक्रवाती तूफान तौकते को देखते हुए इस दाैरान भारतीय वायु सेना (IAF) भी अलर्ट है। चक्रवात तौकते को देखते हुए वायुसेना ने एनडीआरएफ की मदद के लिए अपने प्रयास तेज कर दिए हैं।भारतीय वायु सेना ने सोमवार को जानकारी दी कि उसने कोलकाता से अहमदाबाद तक 167 कर्मियों और एनडीआरएफ के 16.5 टन भार के परिवहन के लिए दो सी-130जे और एक एएन-32 विमान तैनात किए हैं।


18 मई की सुबह गुजरात के पश्चिमी तट को पार करेगा तूफान
भारतीय वायु सेना ने चक्रवात की तैयारी के रूप में प्रायद्वीपीय भारत में 16 परिवहन विमान और 18 हेलीकॉप्टर ऑपरेशन तैयार रखे हैं।इससे पहले भारतीय मौसम विभाग ने कहा था कि चक्रवात तौकते अगले 24 घंटों के भीतर एक बहुत ही गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है और यह 18 मई की सुबह गुजरात के पश्चिमी तट को पार करेगा। इससे पश्चिमी तट के साथ निचले इलाकों से हजारों लोगों को सुरक्षित निकाला गया क्योंकि तौकते के गुजरात में पहुंचने की आशंका है। आईएमडी डीजी मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि चक्रवात के भावनगर जिले में पोरबंदर और महुवा के बीच गुजरात तट को पार करने की बहुत संभावना है।

National News inextlive from India News Desk