नई दिल्ली / अहमदाबाद (एएनआई / पीटीआई)। Cyclone Tauktae चक्रवाती तूफान ताैकते सोमवार रात में गुजरात पश्चिमी तट से टकराया। इस दाैरान हवा 185 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चली। हालांकि अब यह गुजरात के तट को पार कर चुका है और हवा की गति पहले से थोड़ी धीमी हो गई है। यहां तमाम इलाकों में भारी बारिश हाे रही है। अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि चक्रवात तौकते ने राज्य के कुछ हिस्सों को ज्यादा प्रभावित करने के साथ पश्चिम तट पर काफी ज्यादा तहस-नहस किया है। इस दाैरान गुजरात में चार लोगों की मौत हो गई है। इस संबंध में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने सुबह कहा कि सौराष्ट्र में गुजरात तट से टकराने के बाद चक्रवाती तूफान अब कमजोर हो चुका है।


हवा की तीव्रता 115-125 किमी प्रति घंटे हुई
आईएमडी ने कहा कि मंगलवार की सुबह, यह अमरेली के पास सौराष्ट्र क्षेत्र में ताैकते बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में था। वहीं चक्रवात ताैकते की तीव्रता कमजोर होने के बाद भी इसने काफी तबाही मचाई। इसकी वजह से भावनगर, राजकोट, पाटन और वलसाड में कुल चार लोगों की माैत हुई। हवा की तीव्रता 135 किमी प्रति घंटे से घटकर 115-125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हो गई है। आईएमडी ने अपने सुबह के बुलेटिन में कहा कि चक्रवात अमरेली से 10 किमी दक्षिण में और दीव से लगभग 95 किमी उत्तर-उत्तर-पूर्व में स्थित है। आईएमडी ने कहा था कि इसके उत्तर-उत्तर पूर्व की ओर आगे बढ़ने और अगले तीन घंटों के दौरान धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है।


लाखों लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया
चक्रवात ताैकते को लेकर केरल, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात और महाराष्ट्र में तीन दिन पहले से प्रशासन हाई अलर्ट पर थे। चक्रवातीय तूफान के आने से पहले ही गुजरात सरकार ने 1 लाख ज्यादा लोगों को तटीय इलाकों से निकालकर सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया था। वहीं एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि भारतीय नौसेना ने चक्रवात तौकता के गुजरात तट पर पहुंचने से कुछ घंटे पहले मुंबई के पास अरब सागर में बह गए एक जहाज पर सवार 146 लोगों को बचाया है।

National News inextlive from India News Desk