कानपुर। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक फेनी ओडिशा के तट से टकराने के बाद तकरीबन 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर पूर्व की ओर पश्चिम बंगाल की ओर मुड़ गया है। इसकी वजह से पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा, नागालैंड और सिक्किम में भारी बारिश के आसान बने हुए हैं। भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए तटीय इलाकों में मछुआरों को समुद्र में न उतरने की सलाह दी है।

मौसम बदला मैदानी इलाकों में हो सकती है बारिश
फेनी चक्रवात की वजह से उत्तर भारत के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक मैदानी इलाकों में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड सहित अन्य इलाकों में बादल छाए रहेंगे, बारिश हो सकती है और कहीं-कहीं ओले भी पड़ सकते हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करके किसानों को खेत में फसल न रखने की सलाह दी है।

National News inextlive from India News Desk