कानपुर। पिछले वीक 20 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म Dabangg 3 से लोगों को काफी उम्मीदें थीं, फिल्म को अच्छे रिव्यु भी मिले थे। इसके बावजूद दबंग 3 कोई एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी कमाई का रिकॉर्ड नहीं बना सकी। जिसके चलते फिल्म को फ्लॉप बताया जा रहा है, लेकिन फिल्म विशेषज्ञ तरण आदर्श की मानें तो इसके बावजूद फ्रेंचाइजी की पिछली दो रिलीज के मुकाबले दबंग 3 ओपनिंग डे पर शानदार कमाई करके सामने आई है। तरण ने ट्वीट करके सलमान की 2010 से 2019 के बीच रिलीज हुई फिल्मों की फर्स्ट डे रिलीज के कमाई के आंकड़े सामने रखे हैं।



पिछली दो फिल्मों से बेहतर ओपनिंग
इस ट्वीट के मुताबिक 2010 में आई दबंग ने पहले दिन 14.50 करोड़ की कमाई की थी, जबकि 2012 में रिलीज हुई दबंग 2 ने 21.10 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग की थी। वहीं 20 दिसंबर 2019 को आई दबंग 3 ने पहले दिन 24.50 करोड़ रुपये के साथ कमाई का आगाज किया है। इस नजर से कहा जा सकता है कि फ्रेंचाइजी की पिछली दो फिल्मों से बेहतर ओपनिंग करके दबंग 3 नंबर वन बन गई हैं।



लगातार शानदार ओपनिंग
वैसे भी तरण के दो ट्वीट में दिए गए आंकड़ों को देखें तो सलमान खान की फिल्मों ने लगातार शानदार ओपनिंग की है। 2010 में आई वीर फिल्म को छोड़ दें, जिसने 7 करोड़ की कमाई पहले दिन की थी, तो बाकी फिल्मों में से कोई भी 10 करोड़ से नीचे नहीं गई है। ये सिलसिला दबंग 3 तक कायम है। अब तक फिल्म ने लगभग 73 करोड़ प्लस नेट कमाई की है जो इन स्थितियों को देखते हुए बुरा नहीं है। बेशक सामान्य वीकेंड में ये आंकड़ा 85 करोड़ के करीब हो सकता था, और भले ही फिल्म पर पहले ही डिजास्टर्स और फ्लॉप का लेबल लगाया दिया गया है लेकिन यह सही नहीं है। यह ट्रेंड सोमवार को बरकरार रहेगा या नहीं ये तो समय बताएगा लेकिन इन हालात में फिल्म कतई फ्लॉप नहीं है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk