मुंबई। अपनी जिस सुपरहिट मूवी के चलते सलमान खान बॉलीवुड के दबंग कहलाने लगे उसका तीसरा पार्ट Dabangg 3 release होने के लिए रेडी है। दबंग 3 इस शुक्रवार यानी 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इस बीच सलमान और उनकी पूरी टीम फिल्म के प्रमोशन में बिजी है। ऐसे ही एक इवेंट पर सलमान ने ग्रुप इंटरव्यू देते हुए फिल्म से जुड़ी कुछ इंटस्ट्रिंग बातों का खुलासा किया। जिसमें एक बात तो ये है कि फिल्म का लीड रोल यानि चुलबुल पांडे का किरदार उन्हें नहीं बल्कि एक दूसरे एक्टर को ऑफर हुआ था।

ये था वो कलाकार
मिडडे की खबर के मुताबिक सलमान ने बताया कि चुलबुल का किरदार उन्हें नहीं रणदीप हुड्डा को ऑफर हुआ था। फिल्म में दो भाइयों की फेमस जोड़ी के दूसरे भाई अरबाज खान ही थे। यानि इस फिल्म में अरबाज और रणदीप की जोड़ी नजर आने वाली थी। बाद में रणदीप फिल्म से अलग हो गए और अरबाज ने सलमान से इस बारे में बात की थी। सलमान को कहानी पसंद भी आई थी।

कहानी में बदलाव
सलमान ने ये भी बताया कि, ये एक बहुत छोटी फिल्म थी जो महज 2 करोड़ के बजट में तैयार होनी थी। शुरूआत में फिल्म में कोई गाना भी था और एक्शन भी ना के बराबर था, उस स्तर का तो बिलकुल नहीं था जैसा फिल्म में नजर आया। फिल्म में मां के किरदार, जिसे डिम्पल कपाड़िया ने निभाया था, के किलर के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी जानी थी, यानि कभी सामने नहीं आना था कि मां को किसने मारा। अरबाज के बताने के करीब छह से सात महीने के बाद सलमान फिल्म की कहानी सुनी और उन्हें ये पसंद आई, पर इसमें कुछ बदलाव के साथ ही काम करने पर सहमति जताई।

नकारात्मक लीड रोल
वैसे तो इस टाइम भी फिल्म का लीड करेक्टर चुलबुल थोड़ा निगेटिव ही है, पर सलमान की माने तो ओरिजनल स्क्रिप्ट ये पूरी तरह नकारात्मक ही था। इसके बाद उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर अभिनव कश्यप से बाद की और इसे फनी, अग्रेसिव, करप्ट पर थोड़ा हृयूमन भी बनाने को कहा। साथ ही बाकी चेंजेस भी करने की रिक्वेस्ट की, जिसे उन्होंने एक्सेप्ट कर लिया। 2010 में फिल्म का फर्स्ट पार्ट इन सारे चेंज के बाद रिलीज हुआ और फिल्म जबरदस्त हिट रही। &



कश्यप का ना
इसके बाद फिल्म का अगला पार्ट भी बना और दबंग 2 को 2012 में रिलीज किया गया। लेकिन अभिनव इसके डायरेक्टर नहीं थे बल्कि अरबाज खान ने इसे डायरेक्ट किया। सलमान ने बताया कि कुछ अनजान कारण से अभिनव ने फिल्म का निर्देशन करने से इंकार कर दिया। अब दबंग 3 को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं। दबंग ही अरबाज का प्रोडक्शन डेब्यु थी। फिल्म में शुरू से ही सलमान और अरबाज के साथ सोनाक्षी सिन्हा, विनोद खन्ना और माही गिल भी जुड़े रहे हैं। हांलाकि फिल्म में विलेन बदलते रहे, पहले भाग में छेदी सिंह का करेक्टर सोनू सूद ने प्ले किया था , तो पार्ट टू में प्रकाशराज ठाकुर बच्चन सिंह के किरदार में दिखे। अब दबंग 3 में नए विलेन के तौर पर किच्चा सुदीप दिखेंगे, उनके अलावा महेश मांजरेकर वापसी करेंगे तो उनकी बेटी सई मांजरेकर इस फिल्म से डेब्यु कर रही हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk