रांची : श्रीकृष्ण जन्माष्टी 24 अगस्त को मनाई जाएगी। इस साल भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति की ओर से अलबर्ट एक्का चौक पर 23 व 24 अगस्त को भव्य आयोजन किया जाएगा। 23 अगस्त को बाल गोपाल प्रतियोगिता व झांकी प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता में 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चे श्री राधा-कृष्ण व कान्हा की झांकी में भाग ले सकेंगे। झांकी का उद्घाटन संध्या पांच बजे होगा।

कलाकार जमाएंगे रंग

वहीं, 24 को संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच दही हांडी प्रतियोगिता होगी। मुख्यमंत्री रघुवर दास कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। संध्या सात बजे उत्तरप्रदेश के नैनी की भजन गायिका इशरत जहां व लखनऊ के भजन सम्राट धर्मेद्र पंडित अपनी प्रस्तुति देंगे। कृष्ण लीला का नाट्य मंचन किया जाएगा। इसका निर्णय मंगलवार को सेवा सदन स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में समिति की बैठक में लिया गया। बैठक में समिति के संरक्षक नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, समिति के अध्यक्ष मुकेश काबरा, महासचिव रमेंद्र कुमार, राज वर्मा, प्रमोद सारस्वत, मुकेश मुक्ता, शशांक भारद्वाज आदि उपस्थित थे।

ऊंचाई को लेकर होगा नियम

दही हांडी प्रतियोगिता में भाग लेने वाला पुरुष गोविंदा टीम के विजयी उम्मीदवार को प्रथम पुरस्कार के रूप में 71 हजार रुपया नगद पुरस्कार दिया जाएगा। द्वितीय पुरस्कार के तहत 31 हजार, तृतीय पुरस्कार के तहत 21 हजार रुपया का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं, महिला गोविंदा की विजयी टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में 41 हजार, द्वितीय पुरस्कार 21 हजार एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में 11 हजार रुपये की नगद पुरस्कार दी जाएगी। दही हांडी प्रतियोगिता के दौरान ऊंचाई को लेकर सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का पूरा पालन किया जाएगा। पुरुष गोविंदा के लिए दही हांडी जहां 20 फीट की ऊंचाई पर लगाई जाएगी वहीं, महिला गोविंदा के लिए दही हांडी की ऊंचाई 15 फीट निर्धारित की गई है। दही हांडी प्रतियोगिता में भाग लेने वालों के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तय की गई है। एक टीम में अधिकतम गोविंदाओं की संख्या 30 रखी गई है।

15 तक होगा रजिस्ट्रेशन

दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता में पुरुष गोविंदा टीम व महिला गोविंदा टीम के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा। इसमें भाग लेने वाले 15 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। मीडिया प्रभारी प्रमोद सारस्वत ने बताया कि बाल गोपाल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों एवं बच्चियों के लिए मेन रोड स्थित केडिया टैक्सटाइल व स्टेशन रोड स्थित राज पैलेस में फार्म उपलब्ध है।