Dainik Panchang 1 May 2021: शनिवार का पंचांग जानिए जिसमें दिन का शुभ मुहूर्त, दिशाशूल की स्थिति, राहुकाल व गुलिक काल की वास्तविक स्थिति विस्‍तार से ज्ञात होगी।
पढ़ें 1 मई 2020 दिन-शनिवार का पंचाग
सूर्योदयः- प्रातः 05:40:44
सूर्यास्तः- सायं 06:56:59

विशेषः- शनिवार के दिन पीपल के नीचे हनुमान चालीसा पढ़ने और गायत्री मंत्र का जाप करने से भय नहीं लगता है और समस्त बिगड़े काम बनने लगते हैं।
विक्रम संवतः- 2078
शक संवतः- 1943
आयनः- उत्तरायण
ऋतुः- ग्रीष्म ऋतु
मासः- वैशाख माह
पक्षः- कृष्ण पक्ष

Bank Holidays May 2021: मई में लॉकडाउन नहीं बल्कि इन कारणों से 12 दिन बैंक रहेंगे बंद

तिथिः- पंचमी तिथि 04:43:42 बजे तक तदोपरान्त षष्ठी तिथि
तिथि स्वामीः- पंचमी तिथि के स्वामी नागदेवता हैं तथा षष्ठी तिथि के स्वामी कार्तिकेय जी हैं।
नक्षत्रः- मूल नक्षत्र 10:16:11 बजे तक तदोपरान्त पूर्व आषाढ़ नक्षत्र
नक्षत्र स्वामीः- मूल नक्षत्र के स्वामी केतु देव जी हैं तथा पूर्व आषाढ़ नक्षत्र के स्वामी शुक्र देव जी हैं।
योगः- सिद्ध 01:46:55 बजे तक तदोपरान्त साध्य
गुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 5:40:00 से 07:20:00 बजे तक

May Monthly Horoscope 2021: सिंह व वृश्चिक राशि वालों के लिए इस माह प्रमोशन और उन्‍नति का योग है, पढ़ें सभी राशिफल

दिशाशूलः- आज के दिन पूर्व दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो घर से अदरक खा कर जाएं।।
राहुकालः- आज का राहु काल 08:59:00 से 10:39:00 बजे तक
तिथि का महत्वः- इस तिथि में खट्टी वस्तुओं को नही खाना चाहिए यह तिथि समस्त शुभ कार्यो के लिए शुभ है।
“हे तिथि स्वामी, नक्षत्र स्वामी, दिन स्वामी, योग स्वामी आप पंचांग का पाठन करने वालों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखना।”

द्वारा: Astrologer Dr. Trilokinath