Dainik Panchang 12 February 2021: शुक्रवार का पंचांग जानिए जिसमें दिन का शुभ मुहूर्त, दिशाशूल की स्थिति, राहुकाल व गुलिक काल की वास्तविक स्थिति विस्‍तार से ज्ञात होगी।
पढ़ें 12 फरवरी 2021 दिन- शुक्रवार का पंचांग
सूर्योदयः- प्रातः 06:40:14
सूर्यास्तः- सायं 05:43:58

Happy Hug Day 2021 Love Quotes, Messages, Images: अपने पार्टनर को गले लगाएं ऐसे कि दिल मिल जायें उम्र भर के लिए

विशेषः- आज के दिन शाम के समय घर के ईशान कोण या मन्दिर में गाय के घी का दीपक जलाने से धन प्राप्ति के योग बढ़ते हैं।
विक्रम संवतः- 2077
शक संवतः- 1942
आयनः- दक्षिणायन
ऋतुः- शीत ऋतु
मासः- माघ माह
पक्षः- शुक्ल पक्ष

Aaj Ka Rashifal 12 Feb: सिंह राशि वाले अपने ज्ञान और कौशल से कमाल करेंगे, दुश्‍मनों से बचकर रहें, पढ़ें सभी राशियों का हाल

तिथिः- प्रतिपदा तिथि 24:30:36 तक तदोपरान्त द्वितीया तिथि
तिथि स्वामीः- प्रतिपदा तिथि के स्वामी अग्नि देव हैं तथा द्वितीया तिथि के स्वामी ब्रह्म देव हैं।
नक्षत्रः- घनिष्ठा 14:23:49 तक तदोपरान्त शतभिषा नक्षत्र
नक्षत्र स्वामीः- घनिष्ठा के स्वामी मंगल देव हैं तथा शतभिषा नक्षत्र के स्वामी राहु देव जी हैं।
योगः- परिघा 26:19:03 तदोपरान्त शिवा

गुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 08:25:00 A. M से 09:49:00 A.M तक
दिशाशूलः- शुक्रवार को पश्चिम दिशा में यात्रा नहीं करना चाहिए तथा ज्यादा आवश्यक हो तो घर से दही खा कर निकलें।
राहुकालः- आज का राहु काल 11:12:00A.M से 12:35:00P.M तक
तिथि का महत्वः- इस तिथि में कद्दू नही खाना चाहिए यह तिथि प्राण प्रतिष्ठा, चूड़ा कर्म, गृह प्रवेश आदि के लिए शुभ है।
“हे तिथि स्वामी, नक्षत्र स्वामी, योग स्वामी, दिन स्वामी आप पंचांग का पाठन करने वालों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखना।”

द्वारा: Astrologer Dr. Trilokinath