Dainik Panchang 13 February 2021: शनिवार का पंचांग जानिए जिसमें दिन का शुभ मुहूर्त, दिशाशूल की स्थिति, राहुकाल व गुलिक काल की वास्तविक स्थिति विस्‍तार से ज्ञात होगी।
पढ़ें 13 फरवरी 2021 दिन-शनिवार का पंचांग
सूर्योदयः- प्रातः 06:39:29
सूर्यास्तः- सायं 05:44:40

विशेषः- शनिवार के दिन पीपल के नीच हनुमान चालीसा पढ़ने और गायत्री मंत्र का जाप करने से भय नहीं लगता है और समस्त बिगड़े काम बनने लगते हैं।
विक्रम संवतः- 2077
शक संवतः- 1942
आयनः- दक्षिणायन
ऋतुः- शीत ऋतु
मासः- माघ माह
पक्षः- शुक्ल पक्ष

Happy Kiss Day 2021 Status, Quotes, Shayari, Images: किस डे पर करें कुछ ऐसा कि साल भर बरसे प्‍यार ही प्‍यार, शेयर करें ये मैसेजेस

तिथिः- द्वितीया तिथि 24:57:35 तक तदोपरान्त तृतीया तिथि
तिथि स्वामीः- द्वितीया तिथि के स्वामी ब्रह्म हैं तथा तृतीया तिथि के स्वामिनी माँ पार्वती हैं।
नक्षत्रः- शतभिषा नक्षत्र 15:11:56 तक तदोपरान्त पूर्वा भाद्रपद
नक्षत्र स्वामीः- शतभिषा नक्षत्र के स्वामी राहु देव जी हैं तथा पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र के स्वामी गुरु देव जी है।
योगः- शिवा 25:31:35 तक तदोपरान्त सिद्ध

दिशाशूलः- आज के दिन पूर्व दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो घर से अदरक खाकर जायें।
गुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 07:01:00 A.M से 08:25:00 A.M तक
राहुकालः- आज का राहु काल 09:48:00A.M से 11:12:00A. M तक
तिथि का महत्वः- इस तिथि में बैंगन और नींबू नही खाना चाहिए यह तिथि प्रतिष्ठा, यात्रा, विवाह, आभूषण आदि के लिए शुभ है।
“हे तिथि स्वामी, योग स्वामी, नक्षत्र स्वामी, दिन स्वामी आप पंचांग का पाठन करने वालों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखना।”

द्वारा: Astrologer Dr. Trilokinath