डाॅ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिषाचार्य और वास्तुविद)। Dev Uthani Ekadashi Dainik Panchang 14 November : हिंदू धर्म में पंचांग का विशेष महत्व होता है। रविवार 14 नवंबर को दशमी तिथि 08:19:00 तक तदोपरान्त एकादशी तिथि है। दशमी तिथि की स्वामी यमराज जी हैं तथा एकादशी तिथि के स्वामी विश्वदेव जी हैं। रविवार को भगवान सूर्य को प्रातः ताम्बे के बर्तन में लाल चन्दन, गुड़ और लाल पुष्प डाल कर अर्घ्य देना चाहिए।

आज के दिन क्या करें और क्या न करें
रविवार को पश्चिम दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना आवश्यक हो तो घर से पान या घी खाकर निकलें। इस तिथि में परवल / कलम्बी नही खाना चाहिए व अन्नप्रासन, विवाह आदि कार्यों के लिए शुभ मानी गयी है। दिन का शुभ मुहूर्त, दिशाशूल की स्थिति, राहुकाल एवं गुलिक काल की वास्तविक स्थिति के बारे में जानकारी आगे दी गई है।

14 नवम्बर 2021 दिन- रविवार का पंचांग
सूर्योदयः- प्रातः 06:36:00
सूर्यास्तः- सायं 05:24:00
विशेषः- रविवार को भगवान सूर्य को प्रातः ताम्बे के बर्तन में लाल चन्दन, गुड़ और लाल पुष्प डाल कर अर्घ्य देना चाहिए।
विक्रम संवतः- 2078
शक संवतः- 1943
आयनः- दक्षिणायन
ऋतुः- हेमन्त ऋतु
मासः- कार्तिक माह
पक्षः- शुक्ल पक्ष

तिथिः- दशमी तिथि 08:19:00 तक तदोपरान्त एकादशी तिथि
तिथि स्वामीः- दशमी तिथि की स्वामी यमराज जी हैं तथा एकादशी तिथि के स्वामी विश्वदेव जी हैं।
नक्षत्रः- पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र 16:32:00 तक तदोपरान्त उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र
नक्षत्र स्वामीः- पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र के स्वामी गुरु देव हैं तथा उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र के स्वामी शनि देव हैं।
योगः- हर्षण 25:24:53 तक तदोपरान्त वज्र

गुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 02:46:00 से 04:07:00 तक
दिशाशूलः- रविवार को पश्चिम दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना आवश्यक हो तो घर से पान या घी खाकर निकलें।
राहुकालः- आज का राहु काल 04:07:00 से 05:28:00 तक
तिथि का महत्वः- इस तिथि में परवल / कलम्बी नही खाना चाहिए व अन्नप्रासन, विवाह आदि कार्यों के लिए शुभ मानी गयी है।
“हे तिथि स्वामी, योग स्वामी, नक्षत्र स्वामी, दिन स्वामी आप पंचांग का पाठन करने वालों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखना।”

Shubh Vivah Muhurat 2021: देव उठनी एकादशी से बजेगी शहनाई, यहां देखें नवंबर के शुभ विवाह मुहूर्त
देव उठनी एकादशी पर ऐसे करें तुलसी विवाह, यहां जानें पूजा विधि, कथा, और तुलसीदल से जुड़े ये तथ्य