Dainik Panchang 22 February 2021: सोमवार का पंचांग जानिए जिसमें दिन का शुभ मुहूर्त, दिशाशूल की स्थिति, राहुकाल व गुलिक काल की वास्तविक स्थिति विस्‍तार से ज्ञात होगी।
पढ़ें 22 फरवरी 2020 दिन- सोमवार का पंचांग दशमी/एकादशी
सूर्योदयः- प्रातः 06:32:02
सूर्यास्तः- सायं 05:50:41

विशेषः- जीवन में शुभ फलों की प्राप्ति के लिए हर सोमवार को शिव लिंग पर पंचामृत या मीठा कच्चा दूध चढ़ाने से भगवान महादेव जी की कृपा बरसती है ।
विक्रम संवतः- 2077
शक संवतः- 1942
आयनः- दक्षिणायन
ऋतुः- बसंत ऋतु
मासः- माघ माह
पक्षः- शुक्ल पक्ष

Weekly Horoscope 21 To 27 Feb: मेष व सिंह राशि वालों को भयंकर तनाव झेलना पड़ेगा, जबकि मिथुन व कन्‍या राशि वाले मजे में रहेंगे, जानें सभी का राशिफल

तिथिः- दशमी तिथि 14:18:02 तक तदोपरान्त एकादशी तिथि
तिथि स्वामीः- दशमी तिथि की स्वामी यमराज जी हैं तथा एकादशी तिथि के स्वामी विश्वदेव जी हैं।
नक्षत्रः- मृग नक्षत्र 11:36:32 तक तदोपरान्त आर्द्रा नक्षत्र
नक्षत्र स्वामीः- मृग नक्षत्र के स्वामी मंगल देव हैं तथा आर्द्रा नक्षत्र के स्वामी राहु देव हैं।
योगः- विषकुंभ 29:33:44 तक तदोपरान्त प्रीति

गुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 02:00:00 से 03:25:00 तक
दिशाशूलः- आज के दिन पूर्व दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो घर से दर्पण देखकर या दूध पीकर जायें।
राहुकालः- आज का राहु काल 08:19:00 से 09:44:00 तक
तिथि का महत्वः- इस तिथि में परवल / कलम्बी नही खाना चाहिए व अन्नप्रासन, विवाह आदि कार्यों के लिए शुभ मानी गयी है।
“हे तिथि स्वामी, योग स्वामी, नक्षत्र स्वामी, दिन स्वामी आप पंचांग का पाठन करने वालों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखना।””

द्वारा: Astrologer Dr. Trilokinath