Dainik Panchang 30 March 2021: मंगलवार का पंचांग जानिए जिसमें दिन का शुभ मुहूर्त, दिशाशूल की स्थिति, राहुकाल व गुलिक काल की वास्तविक स्थिति विस्‍तार से ज्ञात होगी।

पढ़ें 30 मार्च 2021 दिन- मंगलवार का पंचाग
सूर्योदयः- प्रातः 06:54:30
सूर्यास्तः- सायं 06:10:13

विशेषः- मंगलवार के दिन बजरंगबली की पूजा का विशेष महत्व है।
विक्रम संवतः- 2077
शक संवतः- 1942
आयनः- दक्षिणायन
ऋतुः- बसंत ऋतु
मासः- चैत्र माह
पक्षः- कृष्ण पक्ष

Bhai Dooj Holi Wishes, Images, Quotes: अपनों को भेजें भाई दूज की शुभकामनाएं और व्‍हाट्सऐप पर सजाएं ये शानदार स्‍टेट्स

तिथिः- द्वितीया तिथि 17:28:31 तक तदोपरान्त तृतीया तिथि
तिथि स्वामीः- द्वितीया तिथि के स्वामी ब्रह्म देव हैं तथा तृतीया तिथि के स्वामी पार्वती शिव जी हैं।
नक्षत्रः- चित्रा नक्षत्र 12:22:41 तक तदोपरान्त स्वाति
नक्षत्र स्वामीः- चित्रा नक्षत्र के स्वामी मंगल देव हैं तदोपरान्त स्वाति नक्षत्र के स्वामी राहु जी हैं।
योगः- व्याघात 13:54:09 तक तदोपरान्त हर्षण

Weekly Horoscope 28 Mar To 3 Apr: मिथुन व मीन राशि वालों के लिए यह हफ्ता कई तरह के लाभ लेकर आएगा, विस्‍तार से जानें सभी राशिफल

गुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 12:25:00 से 01:58:00 बजे तक
दिशाशूलः- आज के दिन उत्तर दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो घर से गुड़ खाकर जायें।
राहुकालः- आज का राहुकाल 03:31:00 से 05:04:00 बजे तक
तिथि का महत्वः- आज के दिन बैंगन और नींबू खाना मना है और यह तिथि राज संबंधी कार्य एवं भूषणादि के लिए शुभ है।
“हे तिथि स्वामी, दिन स्वामी, योग स्वामी, नक्षत्र स्वामी आप पंचांग का पाठन करने वालों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखें।”

द्वारा: Astrologer Dr. Trilokinath