Dainik Panchang 4 January 2021: सोमवार का पंचांग जानिए जिसमें दिन का शुभ मुहूर्त, दिशाशूल की स्थिति, राहुकाल व गुलिक काल की वास्तविक स्थिति विस्‍तार से ज्ञात होगी।

पढ़ें 04 जनवरी 2020 दिन-सोमवार का पंचाग
सूर्योदयः- प्रातः 06:51:44
सूर्यास्तः- सायं 05:13:59

Weekly Horoscope 3 To 9 Jan 2021: मेष और सिंह राशि वाले कोई नई उपलब्धि हासिल कर सकते हैं, जानें सभी राशियों का हाल

विशेषः- जीवन में शुभ फलों की प्राप्ति के लिए हर सोमवार को शिव लिंग पर पंचामृत या मीठा कच्चा दूध चढ़ाने से भगवान महादेव जी की कृपा बरसती है ।
विक्रम संवतः- 2077
शक संवतः- 1942
आयनः- दक्षिणायन
ऋतुः- शीत ऋतु
मासः- पौष माह
पक्षः- कृष्ण पक्ष

तिथिः- पंचमी तिथि 07:14:42 बजे तक तदोपरान्त षष्ठी तिथि
तिथि स्वामीः- पंचमी तिथि के स्वामी नागदेवता हैं तथा षष्ठी तिथि के स्वामी कार्तिकेय जी हैं।
नक्षत्रः- पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र 19:17:11 बजे तक तदोपरान्त उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र
नक्षत्र स्वामीः- पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र के स्वामी शुक्र देव जी हैं तथा उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र के स्वामी सूर्य देव जी हैं।
योगः- सौभाग्य 08:00:55 बजे तक तदोपरान्त शोभन

January Monthly Horoscope 2021: कन्‍या और मीन राशि वालों के लिए सुख व उन्नति लेकर आ रहा जनवरी महीना, जानें सभी राशियों का हाल

गुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 01:43:00 से 03:01:00 बजे तक
दिशाशूलः- आज के दिन पूर्व दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो घर से दर्पण देखकर या दूध पीकर जायें।
राहुकालः- आज का राहु काल 08:32:00 से 09:50:00 बजे तक
तिथि का महत्वः- इस तिथि में खट्टी वस्तुओं को नही खाना चाहिए यह तिथि समस्त शुभ कार्यो के लिए शुभ है।
“हे तिथि स्वामी, नक्षत्र स्वामी, दिन स्वामी, योग स्वामी आप पंचांग का पाठन करने वालों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखना।”

द्वारा: Astrologer Dr. Trilokinath