- डीएम कौशलराज शर्मा, नगर आयुक्त डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी, एसपी ट्रैफिक डॉ। पूर्णेन्दु सिंह ने फ्लैग ऑफ कर रैली को किया रवाना

<- डीएम कौशलराज शर्मा, नगर आयुक्त डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी, एसपी ट्रैफिक डॉ। पूर्णेन्दु सिंह ने फ्लैग ऑफ कर रैली को किया रवाना

LUCKNOW lucknow@inext.co.in

LUCKNOW : खुशनुमा मौसम के बीच सूर्य की किरणों के धरती पर आने से पहले ही केडी सिंह बाबू स्टेडियम का परिसर लखनवाइट्स के जोश और जुनून की किरणों से जगमग नजर आ रहा था। साइकिल के पैडल्स की आवाज सड़क पर पसरे सन्नाटे को भेद रहीं थी। सुबह छह बजते ही केडी सिंह बाबू स्टेडियम के सामने सड़क पर पूरा शहर उमड़ पड़ा। हाथों में साइकिल और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए रैली में शामिल हुए हर किसी के चेहरे पर उत्साह चरम पर नजर आ रहा था। मौका था रविवार को आयोजित फॉच्र्यून रिफाइंड सोयाबीन ऑयल प्रेजेंट दैनिक जागरण आई नेक्स्ट बाइकॉथन सीजन-क्क् का। डीएम कौशलराज शर्मा, नगर आयुक्त डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी और एसपी ट्रैफिक पूर्णेन्दु सिंह ने फ्लैग ऑफ कर केडी सिंह बाबू स्टेडियम से साइकिल रैली को रवाना किया। फ्लैग ऑफ के मौके पर दैनिक जागरण लखनऊ के जीएम जेके द्विवेदी, दैनिक जागरण लखनऊ के संपादक सद्गुरु शरण अवस्थी, दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की डिप्टी एडिटर शर्मिष्ठा शर्मा और दैनिक जागरण आई नेक्स्ट लखनऊ के संपादकीय प्रभारी धर्मेद्र सिंह मौजूद रहे।

और बढ़ चले कदम

फ्लैग ऑफ होते ही साइकिल पर सवार हजारों लखनवाइट्स बढ़ चले पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ फन, फिटनेस का संदेश देने। केडी सिंह बाबू स्टेडियम से शुरू हुई रैली लामार्ट कॉलेज, नेशनल पीजी, हजरतगंज, सिविल हॉस्पिटल, लोहिया पथ, पराग मिल्क बार, बहुखंडी मंत्री आवास, गन्ना संस्थान, जागरण ऑफिस, सिकंदर बाग, नेशनल पीजी होते हुए वापस केडी सिंह स्टेडियम में समाप्त हुई।

स्पॉन्सर

प्रेजेंट बाय- फॉच्र्यून रिफाइंड सोयाबीन ऑयल

सपोर्टेड बाय- अशोक मसाले, रैडिको खेतान लि।

पॉवर्ड बाय- राल्को टायर्स

इन एसोसिएशन विद- बैंक ऑफ बड़ौदा, अल्टिस, टोबैको फ्री लखनऊ विनोबा सेवा आश्रम, हीरो मोटोकॉर्प

फ्रेगरेंस पार्टनर- तिरंगा अगरबत्ती

अपैरल पार्टनर- लायकॉट क्लाथिंग

रिफ्रेशमेंट पार्टनर- अनमोल बिस्किट्स

को-स्पॉन्सर- ड्रीम व‌र्ल्ड एम्यूजमेंट पार्क

मैनेज्ड बाय- आई डायरेक्ट

ऑनस्पॉट भी हुए रजिस्ट्रेशन

बाइकॉथन में शामिल होने के लिए बच्चों समेत कई बुजुर्ग सुबह चार बजे के आसपास ही केडी सिंह स्टेडियम पहुंच गए थे। ये सभी ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन कराकर रैली में शामिल होने के लिए खासे उत्साहित नजर आए।

सर यह मेरा नाम है

स्टेडियम में लकी ड्रॉ भी हुआ। मेयर संयुक्ता भाटिया व इवेंट स्पांसर्स ने लकी प्रतिभागियों को आकर्षक गिफ्ट्स भी दिये। जैसे ही किसी प्रतिभागी के नाम को अनाउंस किया जाता, वह तत्काल भीड़ से चिल्लाता सर यह मेरा नाम है.कहकर मंच पर जाता और गिफ्ट लेकर खुशी-खुशी लौटता।

एंटरटेनमेंट का डबल डोज

बाइकॉथन में एंटरटेनमेंट का डबल डोज भी रहा। ओसायरस बैंड ने जहां अपनी रॉकिंग परफॉर्मेस से हर किसी को मस्ती से सराबोर कर दिया, वहीं फेमस एएल डांस कंपनी द्वारा पेश किए गए हिट गानों ने हर किसी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। कई रिकॉर्ड होल्डर छह साल के नन्हें ड्रमर देवाज्ञ दीक्षित की परफॉर्मेस ने जमकर तालियां बटोरीं।

सिक्योरिटी भी चाक चौबंद

रैली के आगे जहां पुलिस स्कॉट चल रहा था, वहीं पीछे एंबुलेंस सुरक्षा के लिहाज से चल रही थी। नगर निगम के जोनल अधिकारी राजेश सिंह टीम के साथ शनिवार रात से ही साफ सफाई व्यवस्था चाक चौबंद कराते दिखे। बाइकॉथन रैली का क्रेज सिर्फ उसमें भाग लेने वालों में ही नहीं था बल्कि रैली रूट पर सड़क के किनारे हजारों लोग खड़े होकर इसके आने का इंतजार कर रहे थे। साइकिल सवारों का इन लोगों ने तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया।

बॉक्स

ऐतिहासिक पल कैमरे में कैद

बाइकॉथन के इस ऐतिहासिक पल को सभी अपनी यादों में सहेजना चाहते थे, इसलिए अधिकतर लोगों ने सेल्फी और फोटो के साथ इसे अपने मोबाइल और कैमरों में कैद किया। बच्चों ने अपनी सेल्फी खींच तुरंत इसे अपनी फैमिली को सेंड कर उन्हें भी अपनी खुशियों का हिस्सेदार बनाया। बाइकॉथन में युवाओं के साथ हर ऐज ग्रुप के लोगों ने प्रतिभाग किया।

ये भी रहे मौजूद

कार्यक्रम में फॉच्र्यून के मार्केटिंग मैनेजर अविनाश काबरा, एएसएम रिजा खान, लॉयकॉट क्लोदिंग के ललित कुमार वर्मा, विनोवा सेवा आश्रम से रमेश भैया एवं जेपी शर्मा, एवन साइकिल्स लि। से एएसएम अरुन प्रतिहार, बैंक ऑफ बड़ौदा के एजीएम आनंद कुमार एवं मनोज शर्मा, ड्रीम व‌र्ल्ड के एमडी मनीष वर्मा, ड्रीम्ज गु्रप के एमडी समीर शेख, तिरंगा अगरबत्ती से मनीष जायसवाल, अशोक मसाले से राजीव व राजेश खरे, राल्को से जेडएम राजीव कत्याल, रैडिको खेतान लि। से सीनियर जीएम महेश गुप्ता एवं सीनियर मैनेजर मेघा छाबरा, दैनिक जागरण आई नेक्स्ट लखनऊ की एरिया मार्केटिंग मैनेजर स्मिता दत्ता, मार्केटिंग मैनेजर सोनम त्रिपाठी मौजूद रहे। इसके साथ ही एसपी क्राइम दिनेश पुरी, एसपी एसटीएफ विशाल विक्रम सिंह, सीओ हजरतगंज अभय मिश्रा, इंस्पेक्टर हजरतगंज राधारमण सिंह भी कार्यक्रम में शामिल रहे।

इनका रहा सहयोग

बाइकॉथन सीजन-क्क् में नगर निगम, पुलिस विभाग, ट्रैफिक पुलिस, स्वास्थ्य विभाग का सहयोग रहा।