kanpur@inext.co.in

KANPUR : धरती से लगातार पानी के श्रोतों की कमी इंसानी जीवन पर काल की तरह मंडराने लगा है। समय आ चुका है कि हम सब इंसान के अस्तित्व को बचाने के लिए वाटर कनजर्वेशन की मुहिम से जुड़ जाएं और पानी की बर्बादी को पूरी तरह से बंद कर दें। क्यों, अगर आज पानी तो ही कल हमारा जीवन सुरक्षित हो सकेगा।

दूसरों को भी कर रहे अवेयर

लोग अब पहले से ज्यादा जागरूक भी होने लगे हैं और कानपुराइट्स इसका श्रेय दैनिक  जागरण आई नेक्स्ट और रेडियो सिटी की ओर से शुरू की गई मुहिम 'एक बाल्टी संडे' को दे रहे हैं। गोविंदनगर में रहने वाली जसप्रीत कौर ने भी वाटर कंजर्वेशन की इम्पॉर्टेंस को समझा और पानी की बर्बादी न करने का संकल्प लिया। उन्होंने अपने साथ ही आस पड़ोस के लोगों को भी जागरूक करने की बात कही। जसप्रीत की तरह ही बड़ी संख्या में लोग  पानी की इम्पॉर्टेंस को समझ रहे हैं। शहरवासी लगातार हमारी इस मुहिम से जुड़ कर इसे और अधिक बल देने का काम कर रहे हैं। उन्होंने इसे लेकर अपनी फीलिंग्स भी डीजे आई नेक्स्ट के साथ शेयर की है।

National News inextlive from India News Desk