क्त्रन्हृष्ट॥ढ्ढ: अगर हम पौधा लगाते हैं तो वह आगे चलकर हमारी कई पीढि़यों को लाभ पहुंचाता रहेगा. इसके तहत कई पौधे फल-फूल देंगे तो कुछ छाया. इसलिए पौधा लगाते समय हर कोई सिर्फ एक बात का ध्यान रखे कि यह पौधा नहीं, बल्कि हमारे बच्चों के लिए बेहतर कल है. ये पेड़-पौधे ही हमारे जीवन को बेहतर बना रहे हैं. यदि हर कोई इस बात को समझ ले तो पृथ्वी फिर से पहले जैसी हरी-भरी हो जाएगी. ऐसे में दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के अप्रैल कूल अभियान के तहत एबी लिटिल बड्स स्कूल और कैंब्रियन पब्लिक स्कूल में पौधे लगाकर हरियाली का संदेश दिया गया.

हरा-भरा बनाने को करेंगे जागरूक

चैत्र नवरात्र के पहले दिन राष्ट्रीय कला मंच ने कैंब्रियन पब्लिक स्कूल, कांठीटांड़ स्कूल कैंपस में टीचर्स के साथ पौधरोपण किया. पौधे लगाने के बाद सभी ने संकल्प लिया कि पर्यावरण को हरा-भरा रखने के लिए हर किसी को जागरूक करेंगे. मौके पर आशुतोष द्विवेदी, हुसैन अंसारी, एसबी सिंह, दिनेश यादव, राज, अनीश, प्रभात, मनीष, बरुन, नीलेश आदि ने उपस्थित होकर आई नेक्ट के अभियान अप्रैल कूल में प्रकृति की रक्षा का संकल्प लिया. यह जानकारी अमन ने दी.