newsroom@inext.co.in
अक्सर स्टूडेंट्स करियर को लेकर सही डिसीजन लेने में देर कर देते हैं, जिससे या तो वे गलत स्ट्रीम चुन लेते हैं या फिर स्कूल के बाद गलत कोर्स में एडमिशन ले लेते हैं। नतीजतन, उनका पूरा करियर एफेक्ट हो जाता है और यह सब सिर्फ सही समय पर डिसीजन न लेने के चलते होता है। ऐसे में जानते हैं उन फेजेस के बारे में, जब किसी स्टूडेंट को अपने करियर के लिए स्टैंड ले लेना चाहिए।

स्ट्रीम सेलेक्शन है पहला स्टेप
स्टूडेंट्स की लाइफ में करियर चुनने का पहला फेज या फिर सही समय, हाईस्कूल के बाद स्ट्रीम सेलेक्शन के रूप में सामने आता है। यह फेज न सिर्फ उनके करियर को, बल्कि उनके पूरे फ्यूचर को एक शेप देने में इंपॉर्टेंट रोल प्ले करता है। इस समय स्टूडेंट द्वारा लिया हुआ फैसला अगर गलत हो गया, तो उसकी आगे की पढ़ाई भी डिस्टर्ब हो जाती है। इसलिए स्टूडेंट्स को क्लास 10 के बोर्ड एग्जाम्स देने के बाद अपने एप्टीट्यूड और स्किल्स को एनालाइज करना शुरू कर देना चाहिए। हालांकि यही वो समय भी होता है, जब स्टूडेंट्स पीयर प्रेशर या पैरेंटल प्रेशर से भी जूझते हैं। ऐसे सिचुएशन में खुद से यह सवाल करें कि आप आगे जाकर क्या बनना चाहते हैं? इस सवाल का जवाब स्ट्रीम सेलेक्शन के समय होने वाले स्ट्रेस और प्रेशर को दूर कर देगा।

सही समय पर चुनें सही करियर... इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट 2018 के साथ

सोच-समझकर बढ़ें आगे
इंटरमीडिएट के बोर्ड एग्जाम्स के बाद स्टूडेंट्स के सामने सही कोर्स में एडमिशन लेना दूसरा बड़ा चैलेंज होता है। सोचें कि आपने हाईस्कूल के बाद जिस स्ट्रीम का चुनाव किया था, अब भी आप उन्हीं सब्जेक्ट्स को आगे परस्यू करना चाहते हैं या फिर अपनी फील्ड चेंज करने के बारे में सोच रहे हैं। अगर आपको फील्ड या सब्जेक्ट्स चेंज करने की जरूरत महसूस हो रही है, तो साफ है कि आपका पहला स्टेप सही नहीं था। ऐसी सिचुएशन में स्टूडेंट्स अपने गार्जियन्स या टीचर्स से गाइडेंस ले सकते हैं या फिर करियर असेस्मेंट टेस्ट्स की हेल्प ले सकते हैं।

जानिए अपना इंटेलिजेंस
इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट एक ऐसा टेस्ट है, जिसकी हेल्प से स्टूडेंट्स को अपने इंटेलिजेंस और इंटरेस्ट के बारे में पता चलता है। इस एग्जाम में क्लास 5 से 12 तक के स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट कर सकते हैं। इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट, सीजन 6 के लिए नॉलेज पार्टनर हैं पीएसआईटी, कानपुर। यह टेस्ट 19 अगस्त और 29 अगस्त को देश के तमाम शहरों में आयोजित किया जाएगा।

सही समय पर सही करियर का डिसीजन न लेने के कारण पूरा करियर खराब हो सकता है। स्टूड़ेंट्स को करियर के खास फेज में इसे लेकर एक्स्ट्रा अलर्ट रहना चाहिए कि वो पढ़ाई के लिए क्या चूज कर रहे हैं।

National News inextlive from India News Desk