रांची: हरमू चौक के पास करोड़ों रुपए की लागत से सड़क और नाली बना दी गई हैैं। काम करने वाली एजेंसी कई जगह नाली को आधी-अधूरी बनाकर ही छोड़ दिया है। रविवार को बारिश होने के बाद रोड धंसने लगा। हालांकि, कोई हादसा नहीं हुआ लेकिन अगर इससे सीख नहीं ली जाती है तो कोई बड़ा हादसा कभी भी हो सकता है। जबकि यह वीआईपी चौक है, जहां से हर दिन वीआईपी गुजरते हैं। इस सड़क से हर दिन पांच हजार से अधिक लोगों का आना-जाना होता है।

बिजली पोल से हो सकता है हादसा

यह हरमू की हमेशा व्यस्त रहने वाली सड़क का हाल है, जहां हर दिन वीआईपी का आना जाना लगा रहता है। लेकिन बिजली का पोल कभी भी हादसे की वजह बन सकता है। खुले में तार को छोड़ दिया जाता है और लोग इससे सट कर पार होते हैं।

हर दिन तोड़ते हैं नियम

हरमू में आये दिन सड़क हादसे होते रहते हैं। इसके लिए जिम्मेवार ऑटो वाले हैं। बिना नियम कानून के वो सड़क पर चलते हैं। ट्रैफिक नियम का कोई पालन नहीं करते हैं। जब जहां से मन होता है टर्न ले लेते हैं।