डांडिया ने खूब जमाया रंग

प्रोग्राम में बड़ी संख्या में लोगों ने पार्टिसिपेट किया। इस दौरान डिफरेंट कॉम्पटीशन्स ऑर्गनाइज किए गए और विनर्स को अट्रैक्टिव प्राइज भी दिए गए।

देखते बन रहा था उत्साह
रंग-बिरंगे ट्रेडिशनल कपड़ों में सजे-धजे लोगों का उत्साह देखते बन रहा था। महिलाओं को एक्साइटमेंट तो जैसे दो कदम आगे था। डांडिया और गरबा की धुनों पर सभी ऐसे थिरक रहे थे कि देखने वाले भी मस्ती में झूम गए। लंदन, बेल्जियम, सिंगापुर, हांगकांग जैसी जगहों में परफॉर्म कर चुके कोलकाता के फेमस किशन-बुद्धदेव के गुजराती डांडिया बैंड के ट्रेडिशनल डांडिया सांग्स से वहां मौजूद सभी लोगों में भक्ति और मस्ती की लहर दौड़ गई। प्रोग्राम की शुरुआत श्रीजी ग्र्रुप की टीम ने रास-गरबा के साथ किया। इसके बाद फ्री स्टाइल डांडिया ऑर्गेनाइज हुआ। हिंदी और गुजराती में प्रोग्र्राम की एंकरिंग सिटी के हर्ष व्यास ने की।

मुश्किल था खुद को रोकना
प्रोग्र्राम का इनॉगरेशन चीफ गेस्ट जुस्को के एमडी आशीष माथुर ने मां सरस्वती, दैनिक जागरण के संस्थापक स्व। पूर्णचंद्र गुप्त और पूर्व प्रधान संपादक स्व। नरेंद्र मोहन के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया। मौके पर दैनिक जागरण परिवार के साथ यूनिट हेड प्रवीण कुमार ने गेस्ट की आगवानी की। प्रोग्राम शुरू होते ही आशीष माथुर भी डांडिया की मस्ती में झूमने से खुद को रोक नहीं पाए। जुस्को के एक्जीक्यूटिव ऑफिसर राजीव बहादुर और कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन के हेड राजेश राजन ने भी डांडिया खेला। इस दौरान बेस्ट ड्रेस, बेस्ट परफॉरमेंस, बेस्ट एक्शन, स्टामिना राउंड जैसे कई कंपटिशन भी हुए जिनमें ïबेहतर परफॉर्म करने वालों को प्राइज देकर सम्मानित किया गया।

 

Report by: jamshedpur@inext.co.in