- वन विभाग ने तहसीलदार को पत्र भेज मांगी अनुमति, नगर आयुक्त को भी कराया अवगत

-अनुमति मिलने के बाद निगम की मदद से वन विभाग बंदरों को भेजेगा जंगल

बरेली : शहर में बढ़ रहे बंदरों के आतंक को रोकने के लिए वन विभाग ने तहसील प्रशासन को पत्र लिखकर बंदरों को जंगल में छोड़ने की अनुमति मांगी है. अनुमति मिलने के बाद वन विभाग नगर निगम के साथ अभियान चलाकर बंदरों को पकड़ कर शहर से बाहर छोड़ेगा.

कई लोग हो चुके शिकार

शहर में बंदर रोज लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. जलकल विभाग में कार्यरत बाबू बब्लू की मार्च में बंदर के हमले से मौत हो गई थी. वहीं 30 मार्च को सैनिक कॉलोनी निवासी बबली शर्मा का 10 वर्षीय बेटा प्रीयम की मौत भी बंदर के हमले से ही हुई थी.

टेंडर तक नहीं हुआ जारी

अवारा पशुओं के आतंक पर अंकुश लगाने के जिम्मेदारी निगम प्रशासन की होती है. इसके लिए टेंडर जारी किया जाता है, लेकिन जनवरी माह से अभी तक टेंडर जारी नहीं किया गया है.

दो भार भेजा रिमाइंडर

वन विभाग ने जनवरी माह में शासन को पत्र भेजकर बंदर पकड़ने की अनुमति मांगी थी. जब शासन की ओर से कोई जवाब नहीं आया तो वन विभाग ने दो बार रिमाइंडर भेजा, लेकिन कोई जबाव नहीं मिला.

वर्जन :

शासन से अनुमति मांगी गई थी, लेकिन कोई जबाव नहीं मिला. शासनादेश के अनुपालन में अब तहसील प्रशासन की अनुमति मांगी है. जल्द ही शहर में नगर निगम के सहयोग से बंदर पकड़ने को अभियान चलाया जाएगा.

भारत लाल, डीएफओ.