लाहौर (आईएएनएस)। पाक स्पिन गेंदबाज दानिश कनेरिया ने शुक्रवार को शोएब अख्तर की बात पर मुहर लगा दी है। इस लेग स्पिनर ने कहा पाकिस्तान क्रिकेट टीम के भीतर उनके हिंदू होने के कारण उनके खेलने के दिनों में भेदभाव किया जाता था, ये बात बिल्कुल सच है। हालांकि, उन्होंने लोगों से इस मुद्दे का राजनीतिकरण न करने का आग्रह किया है। एक बयान में, कनेरिया ने यह भी खुलासा किया है कि वह अभी भी संघर्ष कर रहे हैं। यही नहीं कनेरिया ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से उन्हें "गंदगी से बाहर निकालने" का आग्रह भी किया।

अख्तर के खुलासे के बाद कनेरिया ने भी कबूला
कनेरिया कहते हैं, 'आज, मैंने महान गेंदबाज शोएब अख्तर का इंटरव्यू देखा। मैं व्यक्तिगत रूप से उन्हें सच्चाई बताने के लिए धन्यवाद देता हूं। साथ ही, मैं उन सभी खिलाड़ियों का आभारी हूं जिन्होंने एक क्रिकेटर के रूप में मेरा पूरे दिल से समर्थन किया। मीडिया, वास्तविक क्रिकेट के लिए भी आभारी हूं।" प्रशासकों, और पाकिस्तान के नागरिक जिन्होंने मेरे धार्मिक जुड़ाव की परवाह किए बिना मेरा समर्थन किया, मैं उनका तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं।' बता दें पीटीवी के शो "गेम ऑन है" में एक इंटरव्यू में अख्तर ने आरोप लगाया कि कई ऐसे थे जो हिंदू होने के कारण कनेरिया को पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं बनाना चाहते थे।

कनेरिया ने पाक पीएम से की मदद की पेशकश
यही नहीं अख्तर ने यह भी बताया था, कि स्पिनर को उनके प्रदर्शन का श्रेय कभी नहीं दिया गया और उन्हें अपने साथियों द्वारा लगातार अपमानित किया गया। अख्तर ने यहां तक ​​कहा कि कुछ खिलाड़ियों ने कनेरिया के साथ भोजन करने से भी इंकार कर दिया। 2000 और 2010 के बीच पाकिस्तान के लिए खेलने वाले कनेरिया, पाकिस्तान के लिए खेलने वाले केवल दूसरे हिंदू खिलाड़ी हैं। लेग स्पिनर ने कहा, 'मुझे पाकिस्तान के सभी दिग्गज खिलाड़ियों का समर्थन चाहिए, जिसमें माननीय प्रधान मंत्री इमरान खान, पाकिस्तान और अन्य देशों के क्रिकेट प्रशासक शामिल हैं, जो मुझे गंदगी से बाहर निकालेंगे। कृपया आगे आएं और मेरी मदद करें।" पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में कनेरिया चौथे स्थान पर हैं, केवल तेज गेंदबाजों वसीम अकरम, वकार यूनिस और इमरान खान से पीछे हैं।


भारत में पड़ा असर
अख्तर और कनेरिया के इस खुलासे का असर भारतीय राजनीति में भी पड़ा। बीजेपी कर्नाटक ने अख्तर के इंटरव्यू का हिस्सा ट्वीट करते हुए लिखा, 'पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया के साथ खाना नहीं खाते थे, लगातार उन्हें परेशान करते थे क्योंकि वो हिंदू थे। इसबात का खुलासा शोएब अख्तर ने किया है। अब आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ किस तरह का व्यवहार किया जाता है।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk