3 तीन कांवडि़यों ने हरिद्वार से उठाया जल

मेरठ से गुजर रहे लाखों कांवडि़ए, आज से सड़कों से गुजरेंगी डाक कांवड़

डीएम और एसएसपी ने कांवड़ मार्ग का किया दौरा

Meerut। आज से कांवड़ मार्ग पर डाक कांवड़ का आगमन शुरू हो रहा है। ऐसे में डीएम अनिल ढींगरा और एसएसपी अजय कुमार साहनी ने शनिवार को कांवड़ मार्ग का दौरा किया और कांवड़ मार्ग को कांवडि़यों के लिए सुरक्षित कराया। दादरी चेक पोस्ट से लेकर मोइउद्दीनपुर तक मेरठ सीमा में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने गश्त की तो वहीं गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग पर दौरा किया।

कांवडि़यों पर की पुष्पवर्षा

डीएम और एसएसपी ने शनिवार शाम बेगमपुल पर कांवडि़यों पर पुष्प वर्षा की। मोदीपुरम के समीप एसपी ट्रैफिक संजीव बाजपेयी ने गुलाब का फूल देकर कांवडि़यों का स्वागत किया। पुलिस की निगरानी में ड्रोन और हेक्साकॉप्टर आसपास से कांवड़ मार्ग पर नजर बनाए था वहीं शासन की ओर से भेजे गए हेलीकॉप्टर ने शामली, मुजफ्फनगर, सहारनपुर आदि जनपदों में कांवड़ मार्गो का दौरा किया। विधायक संगीत सोम ने सीओ दौराला जितेंद्र सरगम के साथ बाइक पर बैठकर कांवड़ मार्ग का दौरा किया। उन्होंने कांवडि़यों का स्वागत भी किया।