- हाथी, घोड़े व ध्वज पताका के साथ निकली पवनपुत्र की सवारी

- बक्सी त्रिमुहानी पर आरती व पूजन के बाद हुआ हनुमान दल का शुभारम्भ

ALLAHABAD: दारागंज एरिया में निकलने वाला हनुमान दल सोमवार को अपने पूरे राजसी वैभव के साथ निकला। श्री दारागंज रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित दल की शुरुआत बक्सी त्रिमुहानी से पूरी परम्परा के साथ हुई। सबसे पहले सत्य नारायण पाठक द्वारा पात्रों का आरती, पूजन और श्रृंगार किया गया। इसके बाद हनुमान दल का शुभारम्भ हुआ। दल की अगुवाई 11 फिट की हनुमान जी की प्रतिमा ने किया। उसके पीछे राजषी वैभव की भव्यता को प्रदर्शित करते हुए 10 फिट की भगवान गणेश की प्रतिमा, ध्वजा, पताका, हाथी, घोड़ा, ऊंट समेत आधा दर्जन बैण्ड, एक दर्जन डीजे धार्मिक गीतों और धुनों की प्रस्तुति करते हुए चल रहे थे।

एक दर्जन से अधिक चौकियों का प्रदर्शन

हनुमान दल के दौरान विभिन्न कमेटियों की ओर से शानदार झांकियों और चौकियों का प्रदर्शन किया गया। जिसमें विभिन्न धार्मिक प्रसंगों के साथ ही रामायण के कई प्रसंगों पर आधारित चौकियां शामिल थी। हनुमान दल के दौरान दारागंज स्थिति विभिन्न रोशनी कमेटियों द्वारा पूरे एरिया को शानदार झालरों से विशेष रूप से सजाया गया था। इसमे प्रमुख रूप से कच्ची सड़क स्थित काल भैरव रोशनी कमेटी, राधा रमण इंटर कालेज के पास स्थित जय मां दुर्गा रोशनी कमेटी, जय भोले रोशनी कमेटी, गंगा भवन रोशनी कमेटी समेत अन्य कमेटियां शामिल रही। हनुमान दल अपने पूर्व निधार्रित मार्गो बेणी माधव मंदिर, निराला मार्ग से जीटी रोड, फोर्ट चौराहा, मीरा गली, मोरी, गंगा भवन से डॉ। प्रभात शास्त्री मार्ग द्वारा से वापस श्रृंगार भवन पहुंचकर समाप्त हुई। दल की अगुवाई करने वालों में संरक्षक ध्रुव नारायण शुक्ल, अध्यक्ष कुल्लू यादव, महामंत्री जितेन्द्र गौड़ समेत अन्य लोग शामिल रहे।