- बिहार के राज्यपाल के आगमन के मद्देनजर रहेगा रूट डायवर्जन

- मेरठ कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे राज्यपाल

Meerut । बिहार के राज्यपाल सतपाल मलिक के आज मेरठ आगमन पर शहर के कई स्थानों पर रूट डायवर्जन रहेगा। वहीं, कई स्थानों पर बेरिकेडिंग भी लगाई गई है। एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेई ने बताया कि गुरुवार सुबह 10 बजे करीब बिहार के राज्यपाल सतपाल मलिक मेरठ कॉलेज आएंगे। वे कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

यहां रहेगा रूट डायवर्जन

गुरुवार सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक पुलिस लाइन, अंबेडकर चौराहा, मेघदूत पुलिया, कॉपरेटिव चौराहा, वेस्टर्न कचहरी रोड, कमिश्नरी कार्यालय चौराहा, गोल्डन सर्किल चौराहा, मेरठ कॉलेज के आसपास के रास्तों पर रूट डायवर्जन रहेगा।

तेजगढ़ी से हटाया अतिक्रमण

एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेई ने तेजगढ़ी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने नो एंट्री में खड़े कई वाहनों को सीज किया। इस दौरान दुकानों के सामने अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान आम लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।