-धूमधाम से मनी विजयादशमी, लोगों ने मेले का उठाया लुत्फ

-पर्व पर हुई आतिशबाजी से दिखा आकर्षक नजारा

VARANASI

डिस्ट्रिक्ट में विजयादशमी का पर्व शुक्रवार को धूमधाम व उत्साह से मनाया गया। इस दौरान बुराई के प्रतीक लंकाधिपति रावण का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन होते ही श्रद्धालुओं ने प्रभु श्रीराम के जयकारे लगाए। पर्व पर जगह-जगह लगे मेले का लोगों ने लुत्फ उठाया और जमकर खरीदारी की।

मलदहिया स्थित पटेल चौराहा पर 40 फुट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया। चीफ गेस्ट डीएम सुरेन्द्र सिंह ने अग्निबाण चलाकर पुतले का दहन किया। इस दौरान हुई आतिशबाजी से आकर्षक नजारा दिखा। डीएम ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जीवन अनुकरणीय है। इस अवसर पर विधायक रवीन्द्र जायसवाल, पूर्व सांसद डॉ। राजेश मिश्र, एसएसपी आनंद कुलकर्णी, एडीएम विनय कुमार सिंह, अनिल श्रीवास्तव, महेश चन्द्र श्रीवास्तव, मनोज राय धूपचंडी, मंगल सोनी, तिलकराज कपूर, विमल श्रीवास्तव, राजेन्द्र पांडेय, सतनाम सिंह, ताराचन्द्र मल्होत्रा, चवन सलूजा, राजेश टंडन, केएन सलूजा आदि थे। संचालन विनय चन्द्र व धन्यवाद निष्कर्ष सोनी ने किया। उधर, लंका और चौकाघाट पर भी रावण के पुतले दहन किए गए।

किया शस्त्र पूजन

खत्री हितकारिणी सभा की ओर से विजयादशमी पर शस्त्र पूजन किया गया। इस दौरान लोहटिया स्थित बड़ा गणेश मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। रास्ते में सभा के संस्थापक अध्यक्ष बाबू श्यामसुंदर दास की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। निर्धारित मार्गो से होते हुए शोभायात्रा सरस्वती इंटर कॉलेज में पहुंची, जहां शस्त्र पूजन किया गया। चीफ गेस्ट मनीष कपूर और विशिष्ट अतिथि सुनील कपूर रहे। इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष राकेश टंडन, महामंत्री मुकेश कक्कड़, कोषाध्यक्ष अमित धवन, संयोजक विनय कपूर, नवीन सेठ, अनिल धवन, दीपू खन्ना, राजीव खन्ना, नितिन टंडन, गुंजन कपूर, रजनी टंडन, नीति कपूर, नविता टंडन, राधा सरीन, अमिता मेहरा, अमन मेहरा, स्मिता टंडन, शालिनी बर्मन, ज्योति सेठ आदि थे। संचालन वासुदेव ओबेराय ने किया।