26 जुलाई

बीएससी मैथ्स व बायो प्रथम वर्ष में दिव्यांग, खेलकूद व कर्मचारी कोटा के तहत आने वाले अभ्यर्थी।

24 जुलाई: बीएएलएलबी

ओबीसी: 164 या उससे अधिक अंक

दिव्यांग कोटे के सभी अभ्यर्थी।

---------

एलएलएम: कर्मचारी व शिक्षक कोटा के सभी अभ्यर्थी और दिव्यांग कोटे के तहत मेडिकल बोर्ड से स्वीकृत अभ्यर्थी।

-------------

सीएमपी डिग्री कॉलेज

24 जुलाई: बीए प्रथम वर्ष

ऑल कैटेगरी: 117.6 या उससे अधिक

ओबीसी: 115 या अधिक

एससी: 90 या अधिक अंक

एसटी: सभी अभ्यर्थी

-----------

बीकॉम प्रथम वर्ष

ईडब्ल्यूएस: 126 या अधिक

बीएससी मैथ्स: 129 या अधिक

बीएससी बायो: 90 या अधिक

------------

बीए, बीकॉम व बीएससी सेकंड व थर्ड ईयर की क्लासेज बुधवार से अपने निर्धारित समय सारिणी के अनुसार चलेंगी।

------------------

ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज

24 जुलाई: बीए प्रथम वर्ष

ईडब्ल्यूएस कोटा के अन्तर्गत सभी अभ्यर्थी, एससी व एसटी कैटेगरी के भी सभी अभ्यर्थी।

----------------

जगत तारन ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज

24 जुलाई : अर्थशास्त्र, संस्कृत व हिन्दी पीजी एडमिशन के लिए जनरल कैटेगरी में 60 या उससे अधिक अंक

-ओबीसी कैटेगरी में 40 या उससे अधिक अंक व एससी और एसटी कैटेगरी की सभी छात्राएं।

-पीजी भूगोल में जनरल में 85 या अधिक, ओबीसी 60 या अधिक व एससी और एसटी कैटेगरी की सभी छात्राएं।

-बीए प्रथम वर्ष में ईडब्ल्यूएस कोटा के अन्तर्गत 75 या उससे अधिक अंक पाने वाली छात्राएं।