सीसीएसयू ने दीक्षांत समारोह में मेडल और सर्टिफिकेट पाने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट की जारी

Meerut। सीसीएसयू में होने वाले 31वें दीक्षांत समारोह को लेकर यूनिवर्सिटी की तैयारियां जोरो पर चल रही है। शनिवार को यूनिवर्सिटी ने दीक्षांत समारोह में मेडल पाने वालो की मेरिट जारी कर दी है। हालांकि फाइनल मेरिट 15 सितंबर तक जारी होगी। मगर इस मेरिट के आधार हा जा सकता है कि मेडल पाने वालो में एक बार फिर बेटियां ही आगे होंगी। अगर किसी को किसी मेडल पर आपत्ति है तो संबंधित आपत्ति दर्ज करने के लिए यूनिवर्सिटी ने 12 सितंबर तक का समय दिया है। साथ ही दीक्षांत समारोह में नीति आयोग के सदस्य प्रो। रमेश चंद्र मुख्य अतिथि होंगे।

जरा समझ लें

119 को मेरिट के आधार पर दिए जाएंगे वाइस चांसलर मेडल।

सब्जेक्ट वाइज फ‌र्स्ट आने वाले को दिए जाते हैं वाइस चांसलर मेडल।

119 वाइस चांसलर मेडल में 75 ग‌र्ल्स के नाम शामिल हैं।

135 मेरिट सर्टिफिकेट में 81 ग‌र्ल्स के नाम शमिल हैं।

33 स्पांसर मेडल में 24 ग‌र्ल्स के नाम शामिल हैं।

यूनिवर्सिटी ने सभी मेडल्स व सर्टिफिकेट की लिस्ट यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर शनिवार को अपलोड कर दी है।

12 सितंबर की डेट दी है यूनिवर्सिटी ने किसी भी मेडल पर आपत्ति दर्ज कराने के संबंध में।

आई है एक आपत्ति

यूनिवर्सिटी में शनिवार को बीएससी फूड में अनुप्रिया के नाम पर आपत्ति आई है, उनके 79.36 परसेंट मॉ‌र्क्स हैं। आपत्ति राशि ने की है, जिसके 79.45 परसेंट मॉ‌र्क्स हैं। फिलहाल इसकी जांच कर अपडेट किया जाएगा।