PATNA :

चक दे, ओ चक दे इंडिया, जय हो जैसे गानों ने जहां एक तरफ माहौल को खुशनुमा बना दिया वहीं दूसरी तरफ सफेद कपड़ों में दर्जनों स्टूडेंट ने जब एक साथ प्रस्तुति दी तो मैदान में मौजूद सभी लोगों में जोश भर गया। शनिवार को पटना वीमेंस कॉलेज में आयोजित एनुअल स्पो‌र्ट्स डे के मौके पर स्टूडेंट्स ने एक से बढ़कर एक दमदार गेम की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि के रूप में कला एवं संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार, विशिष्ट अतिथि के रूप में पीयू वीसी रास बिहारी, प्रो वी सी डॉली सिन्हा, कुलसचिव कर्नल मनोज मिश्रा मौजूद रहे। कॉलेज की प्रिसिंपल सिस्टर रश्मि एसी ने गेस्ट का वेलकम किया और स्टूडेंट को मोटिवेट किया। वहीं मंत्री ने स्टूडेंट को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यूथ में खेल की प्रतिभा को बनाए रखना चाहिए। जिससे राज्य और देश को बेहतरीन खिलाड़ी मिलते रहे।

ड्रिल ने किया आकर्षित

स्पो‌र्ट्स डे के मौके पर कॉलेज में इंडोर और आउटडोर गेम्स के साथ कई तरह की ड्रिल भी आयोजित हुई। फैन ड्रिल, जुम्बा ड्रिल और हुप्स ड्रिल की प्रदर्शनी शानदार रही। विजेता छात्राओं को अतिथियों ने सम्मानित किया। इंडोर गेम्स बीए पार्ट 2 की समिधा तो आउटडोर में किरण कुमारी ने बाजी मारी। इसके साथ ही योग और डांडिया से भी छात्राओं ने मन मोहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में में मिनती चकलानविस सुफिया फातिमा, डॉ। जरीन फातिमा, डॉ। मंजुला सुशीला ने विशेष योगदान दिया।