सिडनी (एएनआई)। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वार्नर ने मंगलवार को सिडनी टेस्ट के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर की गई नस्लीय टिप्पणी को लेकर माफी मांगी है। बता दें सिडनी में ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने सिराज और बुमराह पर रेसिज्म कमेंट किया था। जिसके लेकर दोनों ने शिकायत भी दर्ज करवाई थी। अब जब मैच खत्म हो गया तो वार्नर ने खुद पर्सनली सोशल मीडिया पर सिराज और पूरी टीम इंडिया से इस मामले पर माफी मांगी है।

वार्नर ने मांगी माफी
वार्नर ने पोस्ट में लिखा, 'इस सप्ताह फिर से पार्क में वापस आना बहुत अच्छा था। रिजल्ट हमारे हक में नहीं रहा लेकिन यह वही है जो टेस्ट के बारे में है। 5 दिन का कठिन क्रिकेट और अपने साथी खिलाड़ियों के अच्छे योगदान के लिए याद किया जाएगा। टीम इंडिया ने ड्रा के लिए कड़ा संघर्ष किया। इसीलिए हम इस खेल से प्यार करते हैं, यह आसान नहीं है।" वार्नर ने आगे टीम इंडिया के सिराज से माफी मांगी, कहा कि नस्लवाद स्वीकार्य नहीं है। रेसिज्म पर माफी मांगते हुए वार्नर लिखते हैं, 'अब हम आखिरी और निर्णायक मुकाबले के लिए ब्रिस्बेन जाएंगे। मैं @mohammedsirajofficial और भारतीय टीम से रेसिज्म कमेंट को लेकर माफी मांगता हूं। यह किसी भी तरह से स्वीकार्य या बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। मैं आने वाले समय में अपने दर्शकों से बेहतर उम्मीद करूंगा।'

आखिरी टेस्ट होगा गाबा में
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट सोमवार को ड्रॉ के रूप में समाप्त हुआ। रविचंद्रन अश्विन और हनुमा विहारी ने 258 गेंदों में बल्लेबाजी करते हुए मैच हारने से बचा लिया। भारत और ऑस्ट्रेलिया अब 15 जनवरी से शुरू हो रहे गाबा, ब्रिस्बेन में चौथे और अंतिम टेस्ट में भिड़ेंगे। जो भी टीम यह मुकाबला जीत जाती है, सीरीज भी उसके नाम हो जाएगी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk