नई दिल्ली (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के साथ डेविड वॉर्नर के दिन समाप्त हो रहे हैं, क्योंकि उन्हें कप्तान के रूप में हटाकर टीम से बाहर कर दिया गया है। स्टेन ने वार्नर को टीम में न रखने के फैसले पर हैरानी जताई। ऐसा बहुत कम होता है जब वार्नर फिट हों और अंतिम 11 में न खेलें। मगर इस सीजन यह भी देखने को मिला।

वार्नर के भविष्य को लेकर संदेह
वार्नर को टीम से बाहर करने पर अफ्रीकी गेंदबाज डेल स्टेन ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो को बताया, "यह अजीब है कि वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं है। यह समझ में आता है कि वे अगले सीजन के लिए कप्तान को बदलना चाहते हैं। लेकिन डेविड अभी भी शानदार बल्लेबाज हैं और मैं अभी भी उसे ग्यारह में रखूंगा। लेकिन यह आखिरी बार हो सकता है जब हम ऑरेंज आर्मी में वार्नर को देखते हैं।'

वार्नर ने मैनेजमेंट के फैसले पर उठाए थे सवाल
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को वार्नर की जगह एसआरएच टीम का कप्तान घोषित किया गया। टीम के निदेशक टॉम मूडी ने कहा कि वार्नर को छोड़ने का निर्णय टीम की संरचना को ध्यान में रखते हुए किया गया था, लेकिन यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज "हैरान" और "निराश" थे। वार्नर ने पहले बल्लेबाज मनीष को छोड़ने के टीम के फैसले पर सवाल उठाया था। स्टेन ने कहा, 'वार्नर ने पांडे को टीम में न रखने के फैसले पर मैनेजमेंट पर सवाल खड़े किए थे। टीम के कप्तान को भी अपने दस्ते का स्वामित्व लेने की जरूरत है और मैदान पर कौन बाहर जा रहा है। ऐसा लगता है कि निश्चित रूप से बंद दरवाजे के पीछे कुछ हो रहा है, जनता को पता नहीं है।'