सिडनी (पीटीआई)। एरोन फिंच के वनडे से संन्यास लेने के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास कप्तानी का संकट आ गया। फिंच की जगह कौन टीम की कमान संभालेगा, इस पर मंथन हो रहा। कप्तान की तलाश में सबकी सुई डेविड वार्नर पर अटकी है मगर वार्नर आजीवन बैन झेल रहे हैं। ऐसे में आने वाले हफ्तों में वार्नर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ अपने आजीवन नेतृत्व प्रतिबंध को समाप्त करने के लिए चर्चा कर सकते हैं।

वार्नर को लेकर पूर्व दिग्गजों की भी सहमति
फिंच ने खराब फॉर्म के बाद रविवार को वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया और अगले साल भारत में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप के लिए सिर्फ 12 महीने बचे हैं। टेस्ट कप्तानी तो पैट कमिंस के हाथों में है मगर व्हाॅइट बाॅल के लिए कई दिग्गजों ने वार्नर का नाम सुझाया है उसके लिए बाएं हाथ के खिलाड़ी पर से बैन हटाना पड़ेगा। वॉर्नर ने 'foxsports.com.au' के हवाले से कहा, "मैंने निक हॉकले से बात की है, हम कोशिश करेंगे कि मामला सुलझा लिया जाएगा। यह इस समय बहुत मुश्किल है ... लेकिन मुझे यकीन है कि अगले कुछ हफ्तों में हम सक्षम हो सकते हैं। लेकिन किसी भी चीज़ के लिए कोई जल्दी नहीं है।"

वार्नर पर क्यों लगा था कप्तानी का प्रतिबंध
दक्षिण अफ्रीका में 2018 के बॉल टैंपरिंग कांड के बाद, पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को कप्तानी से हटा दिया गया था और दो साल के लिए ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, जबकि वार्नर को और अधिक कड़ी सजा दी गई थी उन पर कप्तानी न करने का आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। अब वार्नर को फिर से कप्तानी मिलती है तो यह उनका सौभाग्य होगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk