गैंगरीन का शिकार हुआ दाऊद

दाऊद इब्राहिम वो शख्स जिसकी तलाश भारत को पिछले 25 सालों से है। आतंक और दहशत का वो नाम जिसने मुंबई को छलनी छलनी कर दिया। वो शख्स जो पाकिस्तान की सरपरस्ती में काले कारनामों को अंजाम देता है। लेकिन वो अब जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अंडरवर्ल्ड डॉन गैंगरीन नाम की घातक बीमारी का शिकार है और उसके पूरे शरीर में जहर फैल चुका है। हालांकि मीडिया में इन खबरों के आने के बाद दाऊद का दाहिना हाथ माना जाने वाला छोटा शकील ने खबरों को बेबुनियाद बताया है। लेकिन अगर खबरों में थोड़ी भी सच्चाई है तो अब काम करना दाऊद के लिए मुश्किल होगा और उसे अपने लिए एक वारिस तलाशना होगा।

छोटा शकील का बयान

इस बीच अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक छोटा शकील का कहना है कि दाऊद पूरी तरह से स्वस्थ है। शकील ने कहा कि डी कंपनी के कारोबार को चोट पहुंचाने के लिए इस तरह की अफवाहें फैलायी जा रही हैं। आप की एजेंसी के पास गलत खबर आयी है। भाई बिल्कुल फिट हैं, सेहतमंद हैं। कराची में क्लिंफटन इलाके में दाऊद के घर पर ये जानकारी सामने आयी कि वो किसी घातक बीमारी का सामना कर रहा है। बताया जा रहा है कि गैंगरीन बीमारी की वजह से अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद के पैर को काट दिया गया है। ताकि उसके शरीर में जहर न फैल सके।

inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk