इनरव्हील और मारवाड़ी युवा मंच की ओर से तीज पर ऑर्गनाइज हुआ प्रोग्राम

VARANASI (2 Sept):

इनरव्हील वाराणसी साउथ की ओर से बुधवार को भेलूपुर स्थित एक होटल में तीजोत्सव व जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया। महिलाओं ने रैंप शो पर कैटवॉक कर अपनी प्रतिभा दिखाई। समारोह में रेनू कैला, डॉ। रितु गर्ग व नंदिनी ने फिल्मी गीतों पर डांस किया। महिलाओं ने कजरी गीतों पर खूब वाहवाही लूटी। इस दौरान तीज क्वीन कॉम्पटीशन में डॉ। रितु गर्ग के सिर तीज क्वीन का ताज सजा। सेकेंड प्लेस पर रेनू कै ला व थर्ड प्लेस पर कविता बजाज रहीं। प्रोग्राम की चीफ गेस्ट सविता मानखंड, अर्चिता धर, पूनम कपूर, कुसुम मित्तल, अंजलि अग्रवाल, राधा बीजावत, वीणा अग्रवाल, छाया, बर्मन आदि प्रेजेंट रहीं। वहीं मारवाड़ी युवा मंच वाराणसी गंगा की ओर से भी बुधवार को 'जन्नत-ए-कश्मीर की वादियों में तीजोत्सव' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कैंटोन्मेंट स्थित एक होटल में आयोजित प्रोग्राम की स्टार्टिग फीमेल्स ने कश्मीरी गाने पर झूमते हुए किया। इसके बाद कई अट्रैक्टिव गेम्स भी खेले गए। कार्यक्रम का माहौल देख ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानो वे कश्मीर में ही सेलिब्रेट कर रहे थे। विभिन्न कॉम्प्टीशन के आधार पर सविता को फ‌र्स्ट, सुलेख को सेकेंड और अंजू सराफ को थर्ड प्राइज दिया गया। प्रोग्राम में चीफ गेस्ट के रूप में शारदा केडिया और माला अग्रवाल मौजूद रहीं। अध्यक्षता गौरी केडिया ने की। इस मौके पर संगीता, श्वेता अग्रवाल, निशि भारती, नित्या पोद्दार, मधु तुलस्यान, नीता झुनझुनवाला, कुसुम अग्रवाल, उमा जालान, अंजू सराफ आदि मौजूद रहे।