मुंबई (आईएएनएस)। देश में क्रिकेट प्रेमियों को लॉकडाउन के दौरान उदासी से बाहर निकलने का खास मौका मिलने वाला है। बीसीसीआई और डीडी स्पोर्टस कोरोनोवायरस के चलते लॉकडाउन के बीच 2000 के दशक में हुए कुछ शानदार मैचों की सुनहरी यादों को फिर से दोहराने की प्लानिंग कर रहे हैं। यानि आप इन मैचों के स्पेशल मोमेंटस को रिवाइंड करके देख सकेंगे। ये जानकारी बीसीसीआई ने ट्वीट करके दी।

पुराने मैचों की हाईलाइटस

कोरोना वायरस की वजह से देश में 21 दिन का लॉकडाउन है और ये अभी एक हफ्ते यानि 14 अप्रैल तक जारी रहेगा। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और भारत सरकार ने क्रिकेट फैंस के लिए स्पेशल ट्रीट तैयार की है। बीसीसीआइ और डीडी स्पोर्टस ने पुराने कुछ मैचों की हाईलाइट्स दिखाने का फैसला किया है। बीसीसीआइ और भारत सरकार के बीच हुए करार के मुताबिक डीडी स्पोर्ट्स कुछ रोमांचक मैचों का री टेलिकास्ट करेगा। इसमें ज्यादातर मैच टीम इंडिया के हैं, जो 2000 के दशक के दौरान खेले गए हैं। सोमवार को किए ट्वीट में बीसीसीआई ने कहा कि 2000 के दशक की क्रिकेट का मजा घर बैठे उठाइए। डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर बोर्ड और सरकार मिलकर आपके लिए हाईलाइट्स लेकर आए हैं।

डीडी स्पोर्ट्स 2000 के दशक में खेले गए भारत के मैचों की हाईलाइट करेगा टेलिकास्ट

इन मैचों का होगा टेलिकास्ट

इस टेलिकास्ट में सबसे पहले 2003 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड बीच खेला गया मैच दिखाया जायेगा। 2000 में दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा, 2001 में ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा जिसके दौरान कोलकाता का वो फेमस टेस्ट खेला गया था जिसमें वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ ने भारत को एक अनएक्स्पेक्टेड जीत दिलाने के लिए पूरे दिन बल्लेबाजी की थी, और 2002 में वेस्टइंडीज का भारत दौरा शामिल हैं। श्रीलंका के 2005 में भारत दौरे के मैचेज14 अप्रैल को दिखाए जायेंगे, जिस दिन लॉकडाउन समाप्त होने वाला है। इस तरह डीडी स्पोर्ट्स पर 7 से 14 अप्रैल तक कुल 20 मैचों की हाईलाइट्स प्रसारित की जाएंगी।

क्रिकेट के तमाम बड़े इवेंट टले या पोस्टपोन

कोरोनावायरस से फैली महामारी के चलते दुनिया भर में स्पोर्टस इवेंट को या तो रद्द कर दिया गया है या पोस्टपोन कर दिया गया है। बीसीसीआई ने भी आईपीएल के 13वें एडीशन को अक्टूबर-नवंबर तक होल्ड पर रख दिया है। इसके बारे में फैसला इस बात पर निर्भर करेगा कि अगर आईसीसी वर्ल्ड टी 20 को स्थगित करने की योजना बनाती है, तभी आईपीएल के मैच खेले जा सकेंगे। भारत आने के बावजूद क्वांटिन डी कॉक के नेतृत्व वाली साउथ अफ्रीका टीम को बिना एक भी मैच खेले वापस जाना पड़ा, पहले ओडीआई को बारिश ने धो दिया और बाकी दौरा आगे बढ़ा दिया गया। ।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk