राजापुर दधिकांदो मेला में देर रात तक रही लोगों की भीड़

बड़ों के साथ बच्चों ने भी जमकर उठाया मेले का लुत्फ

ALLAHABAD: राजापुर के दधिकांदो मेले में रविवार को शानदार रौनक देखने को मिली। लोगों का हुजूम मेले की रौनक देखने के लिए उमड़ पड़ा। शाम होते ही मेला क्षेत्र रंग बिरंगी रोशनी से नहा उठा। भारी भीड़ के बीच विघ्न विनाशक की अगुवाई में श्रीकृष्ण-बलदाऊ की सवारी निकली तो उनकी झलक पाने को हर कोई आतुर रहा। छह घोड़ों की बघ्घी में बैठे श्रीकृष्ण-बलदाऊ का राजसी वैभव देखते ही बन रहा था। मेले में बच्चों ने गुब्बारा व खिलौनों की खरीदारी की तो बड़े खाने की सामग्रियों का स्वाद चखने को आतुर दिखे। सबसे अधिक भीड़ चुरमुरा, चाट एवं मिठाई की दुकानों पर रही। बच्चों ने झूला व जादू के प्रोग्राम देखे। लोगों ने निशानेबाजी में भी हाथ आजमाए।

पुष्पवर्षा से स्वागत

राजापुर के दधिकांदो मेले को लेकर स्थानीय लोगों के साथ ही आसपास के मोहल्ले के लोगों में भी उत्साह दिखा। मध्यरात्रि में श्रीकृष्ण अग्रज बलदाऊ के साथ रत्‍‌नजडि़त वस्त्र पहनकर निकले तो मेले में मौजूद लोगों में उनकी एक झलक पाने की होड़ मच गई। लोगों ने गगनभेदी जयकारे लगाने के साथ ही पुष्पवर्षा के साथ उनका स्वागत किया। दल में श्रीकृष्ण की रासलीला, माखनचोरी, कंस वध, कालियानाग वध आदि चौकियां हर किसी के आकर्षण का केंद्र रहीं। इस बार दधिकांदो मेले में पिछले दिनों आयी बाढ़ की भयावहता भी देखने को मिली। इसमें बीते दिनों आयी बाढ़ की भयावह स्थिति को प्रस्तुत करने वाली चौकी 'बाढ़ में घर न बनाओ' आकर्षण का केंद्र रही। मेले में दल अपने पूर्व निर्धारित मार्गो रहमान तिराहा, प्रवीन टावर, छोटे हनुमान मंदिर, सरकुलर रोड चौराहा सहित अनेक क्षेत्रों में घूमा। संजीव गुप्त के आवास पर मंत्रोच्चार के बीच महापौर अभिलाषा गुप्ता, विधायक अनुग्रह नारायण सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता शशांक त्रिपाठी, हर्षवर्धन बाजपेई, राकेश तिवारी, कौशलेश सिंह ने भगवान का पूजन कर दल रवाना किया। दल का नेतृत्व कमेटी अध्यक्ष रामचंद्र गुप्त, महामंत्री प्रदीप श्रीवास्तव, मुन्नू यादव, रामचंद्र, संजीव, मूलचंद्र, गंगादीन, मनोहरलाल, रूकेश ने किया।