- डीडीयूजीयू की तरफ से जूडो प्लेयर तुलिका मान को किया जाएगा सम्मानित

GORAKHPUR: छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी कानपुर में 22 से 24 दिसंबर तक आयोजित हुई अखिल भारतीय इंटर यूनिवर्सिटी जूडो प्रतियोगिता में डीडीयूजीयू की तुलिका मान ने 78 किलोग्राम वजन वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। 12वीं पास कर श्री गुरुकुल पीजी कॉलेज, ददरी, बड़हलगंज में पढ़ने आईं तुलिका मान के वजन वर्ग में कुल 55 से ज्यादा यूनिवर्सिटीज के जूडो प्लेयर्स ने हिस्सा लिया। फाइनल तक पहुंचने में तुलिका ने पहले फेज में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फगवाड़ा, दूसरे चरण में सावित्री बाई फुले यूनिवर्सिटी पुणे, तीसरे चरण में गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर, चौथे चरण में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़, पांचवें चरण में महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी एवं छठे चरण में गुजरात यूनिवर्सिटी की जूडो प्लेयर को करारी शिकस्त दी।

यूनिवर्सिटी करेगी सम्मानित

वर्तमान में तुलिका मान गोरखपुर यूनिवर्सिटी से संबद्ध श्री गुरुकुल पीजी कॉलेज, ददरी, बड़हलगंज में बीए फ‌र्स्ट इयर की स्टूडेंट हैं। तुलिका को इस उपलब्धि के लिए यूनिवर्सिटी की तरफ से नकद पुरस्कार, इंटरनेशनल जूडो किट एवं सम्मान पत्र प्रदान किया जाएगा। तुलिका की इस उपलब्धि पर वाइस चांसलर प्रो। विजय कृष्ण सिंह, प्रति कुलपति प्रो। हरि शरण, क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष प्रो। हिमांशु चतुर्वेदी, प्रो। विनोद कुमार सिंह, प्रो। सुधीर कुमार श्रीवास्तव, प्रो। उमा श्रीवास्तव, प्रो। विजय चाहल एवं डॉ। राजवीर सिंह ने उनके प्रदर्शन की सराहना की और राष्ट्रीय स्तर पर यूनिवर्सिटी का नाम रोशन करने पर उन्हें शुभकामनाएं दीं।